newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: सोनिया-प्रियंका के अरमानों पर पानी फेरकर राहुल के चहेते गहलोत का होगा कांग्रेस पर कब्जा? जानें पूरा माजरा

राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर काबिज होने को तैयार नहीं हैं। वहीं, विगत लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद राहुल गांधी ने दो टूक कह चुके हैं कि गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति अध्य़क्ष पद पर काबिज ना हो। अब ऐसे में सवाल यह है कि अगर गांधी परिवार से कोई अध्य़क्ष नहीं बनाया जाता है, तो फिर किसे अध्य़क्ष बनाया जाएगा।

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस वर्तमान में नेतृत्वविहिन है। हालांकि, कार्यवाहक अध्य़क्ष के रूप में सोनिया गांधी को नियुक्त किया गया है, लेकिन अभी तक पार्टी में विधिवत रूप से अध्यक्ष पद के लिए किसी नेता के नाम पर मुहर नहीं लगी है। इसी कड़ी में कांग्रेस में अध्य़क्ष पद के चुनाव के लिए आगामी 20 सितंबर की तारीख मुकर्रर की गई है। इस दिन चुनाव होने हैं। कांग्रेस में चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार है। लेकिन, अभी तक पार्टी में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर अध्य़क्ष पद कौन नियुक्त किया जाएगा।

ध्यान रहे कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर काबिज होने को तैयार नहीं हैं। वहीं, विगत लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद राहुल गांधी ने दो टूक कह चुके हैं कि गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति अध्य़क्ष पद पर काबिज ना हो। अब ऐसे में सवाल यह है कि अगर गांधी परिवार से कोई अध्य़क्ष नहीं बनाया जाता है, तो फिर किसे अध्य़क्ष बनाया जाएगा। फिलहाल, इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार है।

सोनिया गांधी ने Rajasthan CM अशोक गहलोत से किया Congress Party की बागडोर  संभालने का आग्रह, आखिर क्यों नहीं बनना चाहते कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष  ...

इन गुलजार बाजारों में अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्य़क्ष बनाया जा सकता है। इस संदर्भ में जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर प्रत्यक्ष रूप से कोई जवाब नहीं दिया।

Congress President Election Rahul Gandhi Ashok Gehlot Sonia Gandhi | राहुल  नहीं तो गहलोत क्यों हैं कांग्रेस के लिए जरूरी, पढिए यह खबर पूरी | Patrika  News

 

वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि मीडिया में खबरें आ रही है कि अशोक गहलोत को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस पर उन्होंने कहा कि मीडिया में इस तरह की खबरें आती जाती रहती हैं। आपको बता दें कि आज अशोक गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए उनके अध्य़क्ष बनने की चर्चा तेज हो रही है, लेकिन मीडिसा बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि मुलाकात तो होती ही रहती है। अभी मेरी मुलाकात सोनिया गांधी से हुई है। इसके बाद जेपी नड्डा से होगी।