newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: हाथ में गीता रखकर CM भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ, सामने आई तस्वीर

Gujarat: दरअसल शपथग्रहण के दौरान भूपेंद्र पटेल हाथ में भागवद्गीता लिए हुए दिखाई दिए। इस तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है।

नई दिल्ली। सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने शपथ ली। भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर स्थित राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

CM Bhupendra Patel

दरअसल शपथग्रहण के दौरान भूपेंद्र पटेल हाथ में भागवद्गीता लिए हुए दिखाई दिए। इस तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है।

बता दें कि भूपेन्द्र पटेल घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। भूपेंद्र पटेल ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को मात दी थी।

PM modi And Bhupendra Patel

भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के विकास को आगे ले जाएंगे।