newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farm Law Repeal: वापस हुए कृषि कानून तो सोशल मीडिया पर आई फनी रिएक्शन की बाढ़, यहां देखें वायरल हो रहे ट्वीट

Farm Law Repeal: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम संदेश में साफ कर दिया है कि केंद्र इन तीनों कानूनों को वापस ले रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों को समझा नहीं सके इसलिए इन कानूनों को वापस ले रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कानून वापस ले रहे हैं लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए।

नई दिल्ली। सरकार की ओर से बनाए गए कृषि कानूनों को लंबे समय के बाद वापिस ले लिया गया है। इस कानूनों को लेकर लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसे देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम संदेश में साफ कर दिया है कि केंद्र इन तीनों कानूनों को वापस ले रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों को समझा नहीं सके इसलिए इन कानूनों को वापस ले रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कानून वापस ले रहे हैं लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए। कृषि अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञानिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। ट्विटर पर इसे लेकर काफी मजेदार रिएक्शन मिल रहे हैं तो चलिए आपको दिखाते हैं उनकी एक झलक…