newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Slams Nitish Kumar: ‘नीतीश कुमार को अब साथ नहीं लेंगे, उनसे बेहतर सीएम हमारा मंडल अध्यक्ष होगा’, बोले बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने ये दावा भी किया कि बिहार की जनता का रुख देखकर लग रहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। सम्राट चौधरी ने ये दावा भी किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर बीजेपी की ही जीत तय है।

पटना। एक तरफ इन अटकलों ने जोर पकड़ रखा है कि बिहार के सीएम और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ गलबहियां कर सकते हैं। वहीं, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को फिर पार्टी के साथ लाने की किसी भी संभावना से साफ इनकार कर दिया है। सम्राट चौधरी ने पटना में सोमवार को एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार पर खुला एलान करते हुए कहा कि बीजेपी अब किसी को कंधे पर बिठाने वाली नहीं है। सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि अगर बीजेपी अपने मंडल अध्यक्ष को सीएम बना दे, तो वो भी नीतीश कुमार से बढ़िया काम करेगा।

samrat chaudhry

बिहार में बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार को 5 बार, कर्पूरी ठाकुर को 2 बार और लालू यादव को 1 बार कंधे पर बिठाकर सीएम बनाया, लेकिन अब इस क्रम को बंद किया जा रहा है। सम्राट चौधरी ने ये दावा भी किया कि बिहार की जनता का रुख देखकर लग रहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। सम्राट चौधरी ने ये दावा भी किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर बीजेपी की ही जीत तय है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश और दुनिया में पीएम नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है और जनता उनको ही एक बार फिर सत्ता सौंपेगी।

amit shah 123

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में एक जनसभा में एलान किया था कि अब बीजेपी किसी सूरत में नीतीश कुमार को अपने साथ नहीं लेगी। अमित शाह ने हाल के दिनों में बिहार के काफी दौरे किए हैं और हर बार उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। उधर, बीते कुछ दिनों से अटकलें लग रही हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। नीतीश ने हालांकि इस बारे में सवाल पूछने पर सोमवार को कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।