newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: कर्नाटक में दिखेगा ‘योगी एक्शन’, BJP नेता की हत्या पर जारी बवाल के बीच CM बोम्मई बोले- ‘जरूरत पड़ी तो यहां भी योगी…’

Karnataka: जब मामले की जांच की गई थी तो ये भी बात सामने आई थी कि प्रवीन ने कन्हैया लाल के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया था। इसी वजह से उनपर हमला किया गया। प्रवीण नेट्टारू की हत्या मामले में PFI का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। वहीं, अब इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मामले को लेकर बड़ी बात कही है।

नई दिल्ली। बीते मंगलवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा था कि दिनभर काम करने के बाद प्रवीण दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी रात 9 बजे के करीब बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। जब मामले की जांच की गई थी तो ये भी बात सामने आई थी कि प्रवीन ने कन्हैया लाल के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया था। इसी वजह से उनपर हमला किया गया। प्रवीण नेट्टारू की हत्या मामले में PFI का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। वहीं, अब इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मामले को लेकर बड़ी बात कही है।

karnataka bjp leader praveen nettaru killed

बता दें, कर्नाटक में बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद से जो बवाल शुरू हुआ था वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद से ही आक्रोशित हैं और अपनी ही राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब इस मामले में कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद सीएम बसवराज बोम्मई ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य में योगी मॉडल भी लागू किया जा सकता है।

cm yogi

क्या बोले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या मामले पर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों तके बीच मामले पर सख्ती दिखाते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य में योगी मॉडल भी लागू किया जा सकता है। बोम्मई ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसी स्थिति है, वहां के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ही सही मालूम होते हैं। कर्नाटक में भी इसी तरह अलग-अलग तरीकों से स्थितियों से निपटा जा सकता है साथ ही जरूरत पड़ती है तो कर्नाटक में योगी मॉडल भी लागू किया जाएगा। वहीं, आगे सीएम बोम्मई ने कहा कि अगर हमें जरूरी कदम उठाने पड़ते हैं और मामले में सख्ती बरतनी पड़ती है तो हमारे कदम लड़खड़ाये नहीं।

Basavaraj-Bommai-1-1

ऐसे में अब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बयान से समझा जा सकता है कि मामले में जल्द ही कई फैसले लिए जा सकते हैं। जहां तक बात कर्नाटक में योगी मॉडल की है तो वहां की बुलडोजर राजनीति ज्यादा याद आती है। इसके साथ ही विकास दुबे का एनकाउंटर भी याद आता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही कर्नाटक में भी जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।