newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को योगी सरकार का सम्मान, 50 लाख रुपए व एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के वीर जवान कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

लखनऊ। कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए 5 शहीद जवानों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वीर जवान कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार (मई 3, 2020) को 21 राष्ट्रीय रायफल्स के वीरगति को प्राप्त कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद सब-इंस्पेक्टर के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों के शौर्य व शहादत को कोटिशः नमन। आप सभी शहीदों का यह सर्वाेच्च बलिदान अविस्मरणीय है। देश को आप पर गर्व है।”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गाँव में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में यूपी के बुलंदशहर के गाँव परवाना के रहने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा रविवार को वीरगति को प्राप्त हो गए। कर्नल के वीरगति के प्राप्त होने की खबर मिलते ही पूरे गाँव और आसपास के इलाके शोक है।

लोगों ने उनकी शहादत को सलाम किया है। गौरतलब है कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा को दो बार बहादुरी पुरुस्कार से नवाज गया था। उनके साथी जवान कहते हैं कि कर्नल अपनी जान की परवाह न करते हुए सीधे दुश्मनों से जाकर भिड़ जाते थे, परिणाम की फिक्र नहीं करते थे।