newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET 2020: योगी आदित्यनाथ नीट परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षा सिंह को करेंगे सम्मानित

NEET 2020: यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) जिले की रहने वाली आकांक्षा सिंह (Akanksha Singh) परीक्षा में 720 में से 720 नंबर हासिल किए। आकांक्षा कुशीनगर के अभिनायकपुर गांव में रहती हैं। जब वह हाईस्कूल कर रहीं थीं तभी से उन्होंने नीट (NEET) की तैयारी शुरू कर दी थी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट)-2020 परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षा सिंह को सम्मानित करेंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए बताया गया कि जनपद कुशीनगर निवासी आकांक्षा सिंह ने नीट-2020 की 720 अंकों की परीक्षा में पूरे 720 अंक प्राप्त किए हैं। इस परीक्षा में पूर्णांक प्राप्त करने वाले एक अन्य अभ्यर्थी से आयु कम होने के कारण आकांक्षा सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

Yogi Government

यूपी के कुशीनगर जिले की रहने वाली आकांक्षा सिंह परीक्षा में 720 में से 720 नंबर हासिल किए। आकांक्षा कुशीनगर के अभिनायकपुर गांव में रहती हैं। जब वह हाईस्कूल कर रहीं थीं तभी से उन्होंने नीट की तैयारी शुरू कर दी थी। वह नीट की कोचिंग के लिए रोज 70 किलोमीटर गोरखपुर जाती थी। बाद में 11 वीं 12वी दिल्ली में पढ़ाई की और फिर वहीं से नीट की कोचिंग की।

Akanksha Singh

आकांक्षा के पिता भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड सार्जेंट हैं। उनकी मां रुचि सिंह गांव पर ही प्राथमिक स्‍कूल की टीचर हैं। आकांक्षा की मानें तो वह 8वीं तक सिविल सर्विस में जाने की सोच रही थी लेकिन दिल्ली स्थित एम्स उनके लिए एक प्रेरणा है। 9वीं से उन्होंने इसे अपना सपना मानकर नीट की तैयारी की शुरू कर दी।

Yogi Haappy

आकांक्षा इस परीक्षा में दूसरे स्थान पर हैं जबकि टॉपर शोएब बने हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आकांक्षा की उम्र 17 साल है जबकि शाएब की उम्र 18 के आसपास है इसलिए उनके प्रथम रैंक दिया गया है।