newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Republic Day Security: 15 फरवरी तक दिल्ली में नहीं किया जा सकेगा ये काम, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Republic Day Security: आतंकी हमले की आशंकाओं के बीच दिल्ली पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। देश की खुफिया एजेंसी को पाकिस्तान की ओर से आतंकी साजिश को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है।सूत्रों की मानें तो IB को नेताओं समेत कुछ वीआईपी लोगों को निशाना बनाने के संकेत मिले हैं।

नई दिल्ली। इस बार गणतंत्र दिवस पर खुफिया एजेंसी को आतंकी हमले के इनपुट मिले हैं। ऐसे में आतंकी हमले की आशंकाओं के बीच दिल्ली पुलिस राजधानी को 20 जनवरी से एंटी ड्रोन क्षेत्र घोषित किया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि 20 जनवरी से दिल्ली में ड्रोन (Drone) और हल्के विमान उड़ाने पर रोक रहेगी। ये पाबंदी 20 जनवरी से 15 फरवरी तक लागू रहेगी। इसको लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।

15 फरवरी तक ड्रोन पर प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने बताया कि 15 फरवरी तक ड्रोन, पैरा ग्लाइडर, रिमोट से चलने वाले विमान, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, माइक्रो एयरक्राफ्ट, एयर बैलून पर पर प्रतिबंध लागू रहेगा। वहीं नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिबंधों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस को स्वॉट टीम सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बॉर्डर क्षेत्र पर भी गश्त बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं इंडिया गेट और भीड़-भाड़ वाले सभी इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है।

आतंकियों के निशाने पर VIP और नेता

देश की खुफिया एजेंसी को पाकिस्तान की ओर से आतंकी साजिश को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है। गाजीपुर की फूल मंडी में IED मिलने के बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) का शक और भी गहरा हो गया है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह विस्फोटक सामग्री पाकिस्तान से भेजी गई थी।

सूत्रों की मानें तो IB को नेताओं समेत कुछ वीआईपी लोगों को निशाना बनाने के संकेत मिले हैं। आईबी का इनपुट है कि कुछ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके अलावा आतंकियों की ओर से परेड को भी निशाना बनाया जा सकता है।