newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मजदूर के खाते में भेजी गई योगी सरकार की मदद को हड़प कर गया प्रधान, डीएम ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

जौनपुर के डीएम को इस बात की खबर मिली कि पचोखर गांव के प्रधान के पति पहाड़ी यादव बैंक मित्र की मिलीभगत से मजदूरों का पैसा निकाल ले रहा है।

नई दिल्ली। योगी सरकार ने कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के संकट में गरीब लोगों की मदद के लिए विशेष अभियान चलाया है। योगी सरकार दिहाड़ी मजदूरों के खातो में एक एक हजार रुपया पहुंचा चुकी है। उन्हें मनरेगा की रकम का तत्काल भुगतान करा रही है। मगर कुछ असामाजिक तत्व इस मदद पर भी डाका डालने की फिराक में हैं। ऐसे ही एक ग्राम प्रधान पर प्रशासन ने सख्त कार्यवाही की है।

CM Yogi Adityanath

ये मामला जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना के पचोखर गांव का है। कोरोना महामारी को देखते हुए योगी सरकार ने मनरेगा के तहत हुए काम का भुगतान मजदूरों को खाते में भेज दिया है। पर इसी बीच एक शिकायत सामने आई। जौनपुर के डीएम को इस बात की खबर मिली कि पचोखर गांव के प्रधान के पति पहाड़ी यादव बैंक मित्र की मिलीभगत से मजदूरों का पैसा निकाल ले रहा है।

Manrega Workers

पीड़ित मजदूर सुभाष निषाद ने डीएम से शिकायत की। उसने बताया कि हमारी मजदूरी के 4900 रूपये प्रधान के पति ने निकाल लिए और केवल 400 रूपये मुझे दिए।  जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही थानेदार ने प्रधानपति को हिरासत में लेकर डीएम के सामने पेश किया। डीएम द्वारा पूछताछ की गई तो आरोप सही मिले। इसके बाद डीएम ने पहाड़ी यादव को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दे दिया।

योगी सरकार के निर्देशों के मुताबिक पूरे प्रदेश में एसडीएम, बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को ऐसे ग्राम प्रधानों पर निगाह रखने को कहा गया है जिससे मजदूरों को इस मुश्किल  घड़ी में सहारा मिल सके।