newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला, ग्लोबल टेंडर की शर्तों में दी ढील, Pfizer, Moderna के लिए राह होगी आसान

Corona crisis: बीते 12 मई को योगी सरकार के अधिकारियों ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों के संग बैठक की थी। बैठक में फाइजर, जॉन्सन एंड जॉन्सन, सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बॉयोटेक के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते बने हालात को देखते हुए योगी सरकार ने Pfizer, Moderna जैसी कंपनियों के लिए ग्लोबल टेंडर की शर्तों में ढील दी है। बता दें कि योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की शर्तों को और आसान बनाया है। योगी सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अब वैक्सीन निर्माताओं के पास ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे। अब फाइजर और मॉडर्ना जैसी अमेरिकन कंपनियां भी आसानी से टेंडर दाखिल कर सकेंगी। वहीं चीन को टेंडर दाखिल करने के लिए भारत सरकार से मंजूरी से लेनी होगी। गौरतलब है कि, योगी सरकार ने निविदा राशि को भी कम कर दिया है। जहां पहले ये राशि 16 करोड़ थी वहीं अब इसे घटाकर 8 करोड़ रुपए कर दिया गया है। आपको बता दें कि योगी सरकार ने 7 मई को कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था।

corona Pfizer Vaccine

बता दें कि पहले 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर होने वाली वैक्सीन की शर्तों में छूट दी गई थी। अब माइनस 20 से माइनस 80 डिग्री तापमान पर स्टोर हो सकने वाली वैक्सीन के निर्माता भी टेंडर दाखिल कर सकेंगे। मालूम हो कि, फाइजर, मॉडर्ना जैसी कंपनियों की वैक्सीन को स्टोर करने के लिए माइनस 20 से माइनस 80 डिग्री तापमान की जरुरत होती है।

Moderna America

बीते 12 मई को योगी सरकार के अधिकारियों ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों के संग बैठक की थी। बैठक में फाइजर, जॉन्सन एंड जॉन्सन, सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बॉयोटेक के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। जाइडस कैडिला और डॉ. रेड्डीज लैब के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल थे। शर्तों में शामिल है कि जो वैक्सीन 2 से 8 डिग्री से कम तापमान वाली हैं, उन वैक्सीन को सरकारी वेयरहाउस तक कंपनियों को सुरक्षित पहुंचानी होगी। वैक्सीन लगने तक माइनस 20 से माइनस 80 डिग्री के तापमान वाले स्टोरेज की व्यवस्था कंपनियों को ही करनी होगी।