newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Varanasi: बनारस के बुनकरों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 90% छूट के साथ मिलेगी फटाफट साड़ियां तैयार करने वाली ये मशीन

Varanasi: इस मशीन के जरिए बुनकर कंप्यूटर पर साड़ियों की डिजाइनिंग के बाद पेन ड्राइव के जरिए इन खूबसूरत डिजाइनों को सीधे बनारसी साड़ियों पर उतार पाएंगे। फिलहाल ट्रायल के तौर पर रामनगर के एक बुनकर के यहां इस मशीन को इंस्टॉल भी किया गया है।

नई दिल्ली। बाबा विश्वनाथ के अलावा बनारस की एक पहचान यहां की साड़ियों से भी है। बनारसी साड़ियां विश्व भर मे प्रख्यात है। बनारसी साड़ियों को तैयार करने में कई दिनों कि मेहनत लगती है लेकिन अब मोदी सरकार बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकरों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। जी हां, सरकार अब इन बुनकरों को मात्र 30 हजार रुपये मे इलेक्ट्रिक जकार्ड मशीन उपलब्ध कराने जा रही है। इस मशीन के जरिए बुनकर कंप्यूटर पर साड़ियों की डिजाइनिंग के बाद पेन ड्राइव के जरिए इन खूबसूरत डिजाइनों को सीधे बनारसी साड़ियों पर उतार पाएंगे। फिलहाल ट्रायल के तौर पर रामनगर के एक बुनकर के यहां इस मशीन को इंस्टॉल भी किया गया है।

बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक संदीप ठुबरीकर से मिली जानकारी के अनुसार 90 फीसदी सब्सिडी पर बनारस के बुनकरों को सरकार कि तरफ से इलेक्ट्रिक जकार्ड मशीन दी जा रही है। इस एक मशीन कि कीमत 3 लाख रुपये है लेकिन 90 फीसदी सब्सिडी के बाद ये मात्र 30 हजार रुपये मे बुनकरों को दी जाएगी। इस मशीन के इंस्टॉल होते ही बुनकरों को साड़ियों पर डिजाइन बनाने के लिए कार्ड का उपयोग नहीं करना होगा। सिर्फ एक पेन ड्राइव से डिजाइन को सीधे हथकरघा से साड़ियों पर उकेरा जा सकेगा।

मोहम्मद यासीन नाम के एक बुनकर ने बताया कि इस मशीन के बहुत सारे फायदे हैं। पहले बुनकरों को डिजाइन के बाद कार्ड पंचिंग का काम करना पड़ता था जिसमें एक हफ्ता या उससे ज्यादा का भी समय लग जाता था लेकिन अब इस मशीन कि मदद से बुनकरों को इन सारी झंझटों से राहत मिल जाएगी। इसके अलावा सबसे अहम बात कि इस मशीन में मोटर लगी है, जिसकी सहायता से बुनकरों को बुनाई करने मे कम मेहनत लगेगी। जिसके कारण वो ज्यादा काम कर पाएंगे।

जानिए क्या है जकार्ड

जकार्ड के जरिए बनारसी साड़ियों में डिजाइन की बुनाई की जाती है। जकार्ड मशीन में लगे पंचिंग कार्ड कि सहायता से ही बुनाई के वक्त धागों का चयन होता है और साड़ियों के बुनाई के साथ डिजाइन भी तैयार की जाती है।