newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर हटाने पर मांगी योगी सरकार ने रिपोर्ट, पुलिस से कहा- अगर कार्रवाई नहीं की तो…

रिपोर्ट न देने या इस मामले में कदम न उठाए जाने पर संबंधित जिलों के पुलिस प्रमुखों के अलावा थाना स्तर पर कार्रवाई की चेतावनी भी आदेश में दी गई है। इस आदेश के जारी होने से पहले यूपी पुलिस ने बताया था कि ऐसे धार्मिक स्थलों से 125 लाउडस्पीकर उतारे गए हैं और 17000 स्पीकर की आवाज कम कराई गई है।

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने सभी जिलों की पुलिस से धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर के बारे में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में बताना होगा कि ऐसे कितने धार्मिक स्थल हैं और उनमें से कितनों से लाउडस्पीकर हटाए गए। ये रिपोर्ट यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने मांगी है। 30 अप्रैल तक सभी जिलों की पुलिस को ये रिपोर्ट देनी होगी। साथ ही रिपोर्ट न देने या इस मामले में कदम न उठाए जाने पर संबंधित जिलों के पुलिस प्रमुखों के अलावा थाना स्तर पर कार्रवाई की चेतावनी भी आदेश में दी गई है। इस आदेश के जारी होने से पहले यूपी पुलिस ने बताया था कि ऐसे धार्मिक स्थलों से 125 लाउडस्पीकर उतारे गए हैं और 17000 स्पीकर की आवाज कम कराई गई है।

loudspeaker on mosque

सोमवार को ही यूपी के एडीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कराया जा रहा है। प्रशांत कुमार ने ये भी बताया था कि अगले शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज के लिए संवेदनशील जिलों में खास इंतजाम भी पुलिस कर रही है। इन इलाकों में बड़ी तादाद में पुलिसबलों की तैनाती के अलावा माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

cm yogi 123

बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर और माइक के बारे में आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर बजाने के लिए मंजूरी लेनी होगी। साथ ही मंजूरी वाले लाउडस्पीकर की आवज भी उस परिसर तक ही सीमित रहे, जहां वे लगे हैं। इससे बाकी लोगों को असुविधा न हो। योगी ने साथ ही ये आदेश भी दिया था कि अब प्रशासन किसी भी नई जगह पर लाउडस्पीकर लगाने की मंजूरी न दे। बता दें कि देश के कई हिस्सों में लाउडस्पीकर को लेकर माहौल गरम है और सियासी दल इस मसले पर जमकर रोटियां सेंक रहे हैं।