newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SP: चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद तिलमिलाए युसूफ अंसारी, अब खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

Yusuf Ansari: वीडियो में वे सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे 1 लाख 47 हजार 602 वोटों से जीत हासिल की है। युसूफ ने कहा कि  वर्तमान में हार जीत का अवलोकन किया जा रहा है, जो भी कमियां होंगी, उन्हें लेकर कोर्ट जाएंगे। ध्यान रहे कि मुरादाबाद मुस्लिम बहुल्य सीट है। लेकिन इसके बावजूद भी युसूफ अंसारी को हार का सामना करना पड़ा है।

नई दिल्ली। लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है। नेता से लेकर आम जनता तक इसे मानने के लिए बाध्य रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने वाले सपा प्रत्याशी युसूफ अंसारी को जनता का फैसला रास नहीं आ रहा है। लिहाजा अपनी हार से बौखलाए सपा प्रत्याशी ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। दरअसल, मुरादाबाद सदर से चुनावी मैदान में उतरे युसूफ अंसारी को हार का मुंह देखना पड़ गया और इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी रितेश गुप्ता ने जीत हासिल की है। लेकिन यहां मसला ये नहीं है कि रितेश ने बीजेपी से जीत हासिल की है, तो वहीं युसूफ अंसारी को हार का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन यहां मसला  ये है कि अपनी हार से तिलमिलाए अंसारी  ने कोर्ट जाने का मन बनाया है। बता दें कि अंसारी तकरीबन 700 वोटों से हारे हैं। इसके  अलावा उन्होंने कई मसलों को लेकर भी अपनी राय रखी है। आइए, आगे हम आपको उनके बयान का वीडियो दिखाते हैं।

देखिए ये वीडियो…!

वीडियो में वे सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे 1 लाख 47 हजार 602 वोटों से जीत हासिल की है। युसूफ ने कहा कि  वर्तमान में हार जीत का अवलोकन किया जा रहा है, जो भी कमियां होंगी, उन्हें लेकर कोर्ट जाएंगे। ध्यान रहे कि मुरादाबाद मुस्लिम बहुल्य सीट है। लेकिन इसके बावजूद भी युसूफ अंसारी को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा जिस सीट से बीजेपी प्रत्याशी  रितेश गुप्ता जीतने में कामयाब हुए हैं, वहां पर 55 फीसद मुस्लिम और 45 फीसद हिंदू मतदाता हैं।

yasuf ansari

लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मुस्लिम बाहुल्य सीट होने के बावजूद भी 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी संदीप अग्रवाल चुनाव जीतने में सफल रहे थे। बता दें कि सत्ता विरोधी लहर के बावजूद भी यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। बीजेपी 250 से भी ज्यादा सीटों पर अपना विजयी पताका फहराने में सफल रही है। उधर, सपा महज 114 सीटों पर ही सिमटकर रह गई। लेकिन विगत विधानसभा चुनाव की तुलना में उसके वोटों में जरूर इजाफा देखने को मिला है।