newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Antibiotics से सावधान! तेज़ी से बेअसर हो रहे Antibiotics का काला सच

Dark Truth Behind Antibiotics: हाल ही में Indian Council Of Medical Research की Report में ये बताया गया है कि, भारत में बड़ी संख्या में लोग Antibiotics Resistant हैं यानि कि उनपर Antibiotics का असर नहीं होता। यहां तक कि Life Saving Antibiotics भी असरदार नहीं होते। Max Superspeciality के Doctor Rommel Tickoo ने इसे लेकर चिंता जताई है।

नई दिल्ली। क्या आप अक्सर ही डॉक्टर के पर्चे के बिना Antibiotics खरीदकर खा लेते हैं? अगर हां, तो जान लीजिए कि ये आपको मुश्किल में डाल सकता है। Antibiotics दवाइयों का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल Bacteria को Superbug में बदल रहा है। यानी ऐसे Bacteria जिन पर कुछ समय बाद कोई दवा असर नहीं करती।अस्पताल से लेकर पीने के पानी और दूध तक में मौजूद ये Superbug इंसानों को जानलेवा बीमारियों का शिकार बना रहे हैं। हर साल लाखों लोगों की जान इन Superbugs की चपेट में आकर जा रही है। क्या है Antibiotics Abuse की ये पूरी theory और इसके Consequences, आइये जानते हैं।

हाल ही में Indian Council Of Medical Research की Report में ये बताया गया है कि, भारत में बड़ी संख्या में लोग Antibiotics Resistant हैं यानि कि उनपर Antibiotics का असर नहीं होता। यहां तक कि Life Saving Antibiotics भी असरदार नहीं होते। Max Superspeciality के Doctor Rommel Tickoo ने इसे लेकर चिंता जताई है।

 

बिना डॉक्टरी सलाह के अगर, Antibiotic का बेतहाशा इस्तेमाल इसी तरह होता रहा, तो अगले 25 साल में सभी Antibiotic दवाएं बेअसर हो जाएंगी।अक्सर देखा गया है कि लोग Normal Cold-Cough में भी Antibiotic ले लेते हैं । यहाँ तक कि बच्चों को भी बिना Doctor की सालह के Antibiotics देते हैं। जबकि सच्चाई ये है सर्दी या बुख़ार Viral infection की वजह से हुआ है या Bacterial infection की वजह से , ये लोगों को पता ही नहीं होता।

अगर Antibiotic गोलियों को लेने में यही लापरवाही बनी रही, तो भविष्य में बुखार और दस्त जैसी मामूली बीमारियों के Bacteria, कोविड-19 से भी ज्यादा बड़ी तबाही मचा देंगे। कुछ Health magazine के Data के मुताबिक, 2050 के बाद हर साल मामूली बीमारी वाले बैक्टीरिया 1 करोड़ लोगों की जान ले सकते हैं, क्योंकि इन पर Antibiotic दवाओं का असर नहीं होगा।

भारत में सबसे ज़्यादा Misused antibiotic Drug की सूची में कई दवाईयां हैं। जैसे Azithromycin, जो बच्चों और बढ़ों में Fever, throat pain, cough के लिए दिया जाता है।

Amoxycillin जो Common cold, fever, ear pain, throat pain और cough के लिए दिया जाता है।
Amoxycillin- Clavulanic acid combination जो Adults को fever, throat pain और cough के लिए दिया जाता है।

Ciprofloxacin, Ofloxacin जो Urinary infection और diarrhoea के लिए दिया जाता है।
Cefixime, जो Fever, throat pain और cough के लिए Use होता है। Antibiotics के इन Side Effects को देखते हुए लोगों को Antibiotics को चिप्स की तरह खाने से बचना चाहिए और Doctors और Scientist को भी इसके विकल्प ढूंढना चाहिए।