newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: देर रात हंस-हंसकर अपने बॉस से बात करती है मेरी पत्नी, मुझे शक है कि वो मुझे धोखा न दे दें, मैं क्या करूं…

अनसुनी कहानियां: बृजेश का कहना है कि उनकी अभी नई-नई शादी हुई है और दोनों पार्टनर के बीच किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। बृजेश कहते हैं- हम दोनों ही वर्किंग हैं लेकिन मेरी पत्नी जब ऑफिस से आती है तो बहुत थकी हुई होती है

नई दिल्ली। शादीशुदा जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं जिन्हें सही तरीके से डील करना जरूरी है। कई बार नए रिश्ते में प्यार नहीं पनप पाने से पार्टनर किसी की तरफ आकर्षित भी हो जाता है। ऐसे में एक दूसरे की फीलिंग्स को समझना बहुत जरूरी है। ऐसी की एक परेशानी हमारे पाठक ने हमारे साथ शेयर की है। पाठक का नाम बृजेश (बदला हुआ नाम) है जो अपनी पत्नी की बॉस के साथ बढ़ती नजदीकियों से परेशान हैं। वो इस मामले को लेकर समझ नहीं पा रहे हैं कि परिस्थिति से कैसे डील करें। तो चलिए पहले बृजेश का सवाल जानते हैं।

मुझे शक है कि मेरी पत्नी का चक्कर चल रहा है..

बृजेश का कहना है कि उनकी अभी नई-नई शादी हुई है और दोनों पार्टनर के बीच किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। बृजेश कहते हैं- हम दोनों ही वर्किंग हैं लेकिन मेरी पत्नी जब ऑफिस से आती है तो बहुत थकी होती है और मुझसे बात करने की बजाय सीधा सो जाती है। मैं कारण पूछता हूं तो कहती है कि ऑफिस में काम का प्रेशर है। काम का प्रेशर समझ में आता है लेकिन मैंने कई बार अपनी पत्नी को आधी रात उसके बॉस के साथ कॉल करते हुए पकड़ा है। दोनों को वापस में हंसी मजाक करते हुए भी देखा है। मैंने पत्नी से पूछना भी चाहा तो, उसका कहना है कि उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है ये मेरे दिमाग का शक है..मैं इन चीजों से बहुत परेशान हूं..मैं क्या करूं।

पत्नी पर रखें नजर

इस सवाल पर हमारे एक्सपर्ट का कहना है कि इस मुद्दे पर अपनी पत्नी से शांति से बात करें और पूछे की आखिर मामला क्या है। साथ ही जल्द बाजी में कोई निर्णय न लें क्योंकि ऐसा हो सकता है कि क्या पता दोनों किसी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हो और वाकई दोनों के बीच कुछ न हो। उसके साथ ही अगर आपको अपने मन का शक दूर करना है तो अपनी पत्नी की हरकतों पर बराबर नजर बनाए रखें। ऑफिस जाने का समय, आने का समय, उनकी बातों पर विशेषकर ध्यान दें। हालांकि किसी के साथ हंसना बोलना गलत नहीं है।ऑफिस पर काम के साथ मजाक भी होता है तो थोड़ा अपने विचारों में भी खुलापन लाएं।