newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ऐसे बनाये कच्चे केले से सेहत, जानें फायदे

लोगों के पसंदीदा फलों में केला ज्यादातर शामिल होता है लेकिन मोटापे और डायबिटीज के चलते कई लोग इसे खा नहीं पाते। साथ ही केले के कई फायदे होते है। तो अगर आपको केले का स्वाद पसंद है तो आप कच्चा केला जरूर ट्राई करें क्योंकि इसमें भी कई तरह के न्यूट्रिशन होते हैं जो हर तरह सेहत के लिए फायदेमंद हैं।

नई दिल्ली। लोगों के पसंदीदा फलों में केला ज्यादातर शामिल होता है लेकिन मोटापे और डायबिटीज के चलते कई लोग इसे खा नहीं पाते। साथ ही केले के कई फायदे होते है। तो अगर आपको केले का स्वाद पसंद है तो आप कच्चा केला जरूर ट्राई करें क्योंकि इसमें भी कई तरह के न्यूट्रिशन होते हैं जो हर तरह सेहत के लिए फायदेमंद हैं। तो बेफ्रिक होकर खाएं केले के चिप्स और सब्जी। हम आपको बताते हैं कच्चे केले से होने वाले सेहत के फायदों के बारें में।

कच्चे केले से होने वाले सेहत के फायदे

1. ब्लड शुगर लेवल रखें कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों को पके केले की जगह कच्चा केला खाना चाहिए। इसमें मौजूद पेक्टिन और स्टॉर्च ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है।

2. डाइजेस्टिव सिस्टम होता है इम्प्रूव

हरे केले में फाइबर की अच्छी-खासी मात्रा होती है। जिससे डाइजेस्टिव सिस्टम सही रहता है और कब्ज से राहत मिलती है। इतना ही नहीं इससे कोलन कैंसर का खतरा भी काफी हद तक कम रहता है।

stomach weight

3. कॉर्डियोवेस्कुलर हेल्थ रखता है सही

कच्चे केले में पोटैशियम मौजूद होता है। जिससे ब्लड प्रेशर लेवल कंट्रोल में रहता है। कॉर्डियोवेस्कुलर प्रॉब्लम एक तरह से मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है।

4.वजन घटाने में मददगार

जैसा कि हम जान चुके हैं कि कच्चे केले में फाइबर और स्टॉर्च की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है। तो भूख लगने पर इससे बने स्नैक्स खाएं इससे पेट अच्छी तरह भर जाता है जिससे ओवरइटिंग से बच जाते हैं। बॉडी में एक्स्ट्रा कैलोरी नहीं जमा होती जो मोटापा बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है।

जानें क्या कच्चे केले के कोई साइड इफेक्ट हैं ?

वैसे तो कच्चे केला खाना हर तरह से सुरक्षित है लेकिन अगर आप किसी तरह की पेट की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो हो सकता है इसे खाने के बाद आपको थोड़ी दिक्कत हो। ब्लॉटिंग और गैस की प्रॉब्लम भी इससे हो सकती है।