newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Holi Health Tips 2022: होली के गहरे रंग को छुड़ते समय इन गलतियों को करने से बचें, अपने स्किन का रखें पूरा ख्याल

Holi Health Tips 2022: कई बार लोग होली का रंग जो आपके चेहरे और शरीर की बाकी जगहों पर लगे रहते है उसे साफ करने के लिए स्किन को तेज से रगड़ना लगते हैं। ताकि रंग जल्दी छुट जाए। लेकिन ऐसा करना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। होली खेलने के बाद कम से कम एक हफ्ते तक पॉर्लर में कोई भी स्किन और हेयर ट्रीटमेंट ना लें।

नई दिल्ली। होली का नाम सुनते ही आपके दिमाग में रंग बिरंगें कलर दिखने लगते है। रगों का ये त्योहार होली लोगों के जीवन को खुशियों के रंग भर देती है। के दिन हर व्यक्ति आपसी बैर भूलाकर एक दूसरे को रंग लगाता है। मस्ती और खुशी से भरा ये त्योहार तब परेशानी का सबब बन जाता है, जब लोग एक दूसरे को हर्बल कलर की जगह केमिकल युक्त कलर लगाते हैं और ये कलर चेहरे से छुड़ाए नहीं छुटते। ऐसे में इन रंगों को चेहरे और शरीर से साफ करते समय व्यक्ति कई बार जाने अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठता है, जिससे उसकी स्किन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

holi jyotish

कई बार लोग होली का रंग जो आपके चेहरे और शरीर की बाकी जगहों पर लगे रहते है उसे साफ करने के लिए स्किन को तेज से रगड़ना लगते हैं। ताकि रंग जल्दी छुट जाए। लेकिन ऐसा करना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। होली खेलने के बाद कम से कम एक हफ्ते तक पॉर्लर में कोई भी स्किन और हेयर ट्रीटमेंट ना लें।

स्किन से रंग हटाते समय की जाने वाली कुछ गलतियां

स्किन को नहीं रगड़े

कई बार लोग होली का रंग चेहरे और शरीर की बाकी जगह से हटाने के लिए स्किन को तेज-तेज से रगड़ना शुरू कर देते हैं। ताकि रंग जल्दी से छुट जाए। लेकिन ऐसा करने से आपके स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है।

फेशियल न करे

होली खेलने के बाद कम से कम एक हफ्ते तक स्किन पीलिंग, पॉलिशिंग, पार्लर फेशियल, ब्लीचिंग या हेयर कलर का इस्तेमाल ना करें।
स्किन पर सीधा नींबू का रस ना लगाएं स्किन से होली के गहरे रंगों को साफ करने के लिए कभी भी नींबू के रस को सीधे तौर पर स्किन पर न लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।

holi red

कपड़ा धोने वाला साबुन के इस्तेमाल से बचे

कई बार लोग होली का रंग साफ करने के लिए कपड़े धोने वाले साबुन का इस्तेमाल कर लेते हैं। कपड़े के साबुन से रगड़ कर बार-बार रंग साफ करने की कोशिश करते रहते है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी ना करे साबुन में मौजूद केमिकल त्वचा को रूखा और बेजान बना देता है। इसके अलावा इससे त्वचा संबंधी कई समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में नारियल के तेल को रुई में लगाकर चेहरा पानी से धो लें। रंग साफ करते समय आंख और मुंह बंद रखें। ध्यान रखें कि रंग का पानी कान में न जाए ।

रखें इन बातों का ध्यान

.होली खेलने से पहले ही अपने बालों के साथ पूरी स्किन पर सरसो का तेल लगाएं और होली खेलकर नहाने के बाद नारियल या बादाम के तेल को अपने स्किन पर अच्छें से लगाएं इससे आप के स्किन को नुकसान कम से कम होगा ।

.बॉडी को कवर कर के रखें। होली के मौके पर फुल स्लीव्स के कपड़े पहनना ज्यादा बेहतर रहता है और इसके साथ ही अपने होठों पर भी अच्छा लिप बाम लगाए ताकि होठों पर रंग न चढ़े।

.होली खेलते समय अगर रंग या अबीर आपके आंखों या मुंह में चला जाता है तो तुरंत सबसे पहले साफ पानी से कुल्ला करे या आंखों को धो लें। इसके साथ ही अगर आप चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो उसे निकाल कर रख दें और रंगों से बचाने के लिए होली खेलते समय आंखों पर चश्मा लगाएं।