newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parenting Tips: अगर आप वर्किंग पैरेंट्स हैं और बच्चों की परवरिश लगता है मुश्किल काम, तो काम आ सकते हैं ये कमाल के टिप्स

Parenting Tips: माता-पिता की लापरवाही के चलते और उनका पूरा प्यार न मिल पाने की वजह से पैरेंट्स के प्रति नफरत भी पनपने लगती है। अगर आप भी वर्किंग पैरेंट्स हैं और बच्चों की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काफी काम आ सकती हैं।

नई दिल्ली। बच्‍चों की परवरिश करना आसान नहीं होता। ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसके लिए उन्हें अपना बहुत सारा समय और एनर्जी खर्च करनी पड़ती है। अगर माता-पिता दोनों ही कामकाजी हैं तो ये और भी मुश्किल हो जाता है। जरा सी लापरवाही बच्चों का भविष्य खराब कर सकती है। माता-पिता की देखरेख के बिना बच्चे कई गलत आदतों का शिकार हो जाते हैं। तो कुछ अकेलापन महसूस करते हैं। कुछ में तो माता-पिता की लापरवाही के चलते और उनका पूरा प्यार न मिल पाने की वजह से पैरेंट्स के प्रति नफरत भी पनपने लगती है। अगर आप भी वर्किंग पैरेंट्स हैं और बच्चों की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काफी काम आ सकती हैं।

1.वर्किंग पैरेंट्स बच्चों को पूरा समय नहीं दे पाते ऐसे में बच्चे का रूटीन सेट करना काफी मददगार साबित हो सकता है। बच्‍चे के खाने का समय, पढ़ने या सोने का समय तय करें ताकि वो अपने सभी काम नियमित रूप से कर सकें।

2.समय-समय पर बच्चे से वीडियो कॉल पर बात करें ताकि वो अकेला न महसूस करे।

3.बच्चों को अपनी स्थिति के बारे में बताएं और उन्हें अपने काम की अहमियत भी समझाएं।

4.जब भी समय मिले बच्चे के साथ वक्त बिताएं। उसके साथ खेल-कूद, हॉबी क्लास, वॉक या फिर अन्य किसी एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं।

5.शहर से बाहर जा रहे हों तो बच्चे को दादा-दादी या नाना-नानी या किसी भरोसेमंद के पास छोड़ दें, उसे कभी भी अकेला न छोड़ें।

6.बच्‍चे के व्यवहार में अचानक आए बदलाव जैसे गुस्सा, चिड़चिड़ापन या चुप्पी पर उससे प्यार से बात करके उसकी समस्या का समाधान करें।