newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Burn Treatment: अगर आप पटाखें फोड़ते वक्त जल गए हैं तो अभी करें ये उपाय, नहीं पड़ेगा निशान; दर्द से भी मिलेगी राहत

Burn Treatment: फिर भी लोग अभी भी पटाखें फोड़ते हैं खास तौर पर बच्चे तो बिल्कुल नहीं मानते हैं। ऐसे में मां-बाप अपने बच्चे को लेकर डरे रहते हैं कि कहीं पटाखे फोड़ते वक्त बच्चे जल ना जाएं। अगर ऐसा हो भी जाता है तो आप घबराएं नहीं हम आपको ऐसी समस्या से निपटने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे।

नई दिल्ली। हिंदुओं का महापर्व दिवाली बस आने वाला है। इस त्योहार का लगभग हर कोई इंतजार करता हैं। दिवाली 5 दिनों तक मनाया जाने वाला त्योहार हैं। ये त्योहार धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर खत्म होता है। धनतेरस फिर नरक चतुर्दशी फिर बड़ी दिवाली इसके बाद गोवर्धन पूजा और उसके बाद भाई दूज होता हैं। इन त्योहारों में आपको मार्केट में भी एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी। दिवाली की बात कर रहे हों और पटाखें का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इस दिन बच्चे से लेकर बूढ़े सब मिठाई खाकर इसका आनंद लेते हैं, और बच्चे दिवाली वाले दिन पटाखे फोड़ने के लिए कुछ ज्यादा ही खुश होते हैं। हालांकि, अधिकत्तर जगहों पर पटाखें को बैन कर दिया गया हैं। लेकिन फिर भी लोग अभी भी पटाखें फोड़ते हैं खास तौर पर बच्चे तो बिल्कुल नहीं मानते हैं। ऐसे में मां-बाप अपने बच्चे को लेकर डरे रहते हैं कि कहीं पटाखे फोड़ते वक्त बच्चे जल ना जाएं। अगर ऐसा हो भी जाता है तो आप घबराएं नहीं हम आपको ऐसी समस्या से निपटने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे।

ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

अगर आपका बच्चा या कोई भी घर परिवार में पटाखें से जल जाता है तो कम से कम 20 मिनट के लिए ठंडे पानी को जले हुए हिस्से पर डालते रहे, इससे जलन में आपको काफी राहत मिलेगी। ठंडा पानी डालने से निशान, दर्द और सूजन की समस्या में काफी आराम मिलता हैं। आप ठंडे पानी की जगह ठंडा जूस, लस्सी की भी हेल्प ले सकते थे। ये भी चोट का प्रभाव कम कर देता हैं।

999 पर करें कॉल

इसके साथ ही जले हुए किस्से को ढकने से वहां संक्रमण का खतरा कम हो जाता हैं, साथ ही क्लिंग फिल्म या प्लास्टिक बैग का भी इस्तेमाल करके वहां जले हुए स्थान से चिपचिपा पन दूर कर सकते हैं। और त्वचा की सहायता से हवा को दूर करके दर्द कम कर सकते हैं। इसके तुरंत बाद 999 पर कॉल करें ताकि वो आकर आपका तुरंत उपचार कर दें। यदि आप 999 पर कॉल नहीं कर सकते तो किसी और को कह दें। यदि किसी दस्ताने या कपड़े की मदद से जले हैं तो उस कपड़े को हटाने की कोशिश ना करें वरना इससे और ज्यादा तकलीफ होगी।