newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: शादी के 6 महीने बाद ही बदल गई पत्नी,अब साथ रहना तक हो गया है मुश्किल..मैं क्या करूं….

अनसुनी कहानियां: सचिन का कहना है कि उनकी अदिति से मुलाकात 6 महीने पहले ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।

नई दिल्ली। शादी का लड्डू वो है जो खाता है वो भी पछताता है और जो नहीं खाता वो भी पछताता है..। हालांकि हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है। कुछ लोगों की शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है और वो वह सब कुछ पा लेते हैं जिसकी चाह वो रखते हैं। जबकि कुछ लोगों का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं होता है और जिंदगी बोझ बनकर रह जाती है। ऐसा ही कुछ हमारे पाठक सचिन(बदला हुआ नाम) के साथ हो रहा है। जब से सचिन की शादी हुई है तब से उनकी जिंदगी में भूचाल आ रहा है। तो चलिए पहले पाठक की समस्या जानते हैं।

6 महीने बाद ही बदल गई जिंदगी

सचिन का कहना है कि उनकी अदिति से मुलाकात 6 महीने पहले ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। सचिन ने आगे बताया कि हमने 6 महीने के अंदर ही शादी कर ली। मुझे लगा कि शादी के बाद जिंदगी खुशनुमा हो जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। प्रेमिका से पत्नी बनी अदिति अब बात-बात पर चिढ़ने लगी है। ये चीज यहां क्यों रखी, ये क्यों बोला, ये काम क्यों नहीं हुआ…। वो हर छोटी चीज पर मुझे डांटती है। हां मैं हर चीज में परफेक्ट नहीं हूं लेकिन कोशिश कर रहा हूं…लेकिन ये सब मेरी पत्नी को नहीं दिखता है…मैं क्या करूं…।

पत्नी से करें बात

मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे पहले आप अपनी पत्नी से बात करें और ये जानने की कोशिश करें कि उनके व्यवहार में इतना परिवर्तन कैसे आया है। क्या वो किसी चीज से परेशान हैं? आप दोनों को ही अपनी शादी पर काम करने की जरूरत है। पत्नी से पूछे कि क्या वो घर के काम में आपकी मदद चाहती हैं।उनकी मन की बात जानने के बाद उनके मुताबिक काम करने की कोशिश करें,क्योंकि क्या पता आप ही कही गलती कर रहे हों। शादी के बाद सभी को थोड़ा बदलना होता है और सामने वाले की चीजों को समझ कर चलना होता है। इसके अलावा अपनी पत्नी में गलतियां न निकालें।