newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rose Day 2022: रंग से पहचानें ‘गुलाब का फूल’ देने वाले की फीलिंग्स, जानें किस कलर का क्या है अर्थ?

Rose Day 2022: आज यानि सोमवार को रोज डे है और आज से ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है, आज रोज डे के दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

नई दिल्ली। जब भी कभी कोई लड़की या लड़का अपने प्यार को कोई उपहार देने की सोचता है, और उसे कुछ सूझ न रहा हो, या उसके पास मंहगे गिफ्ट खरीदने के पैसे न हों तो उसे सबसे पहले गुलाब के फूल का ही ख्याल आता है। इसके अलावा शादी, पार्टी, रिसेप्शन, एनिवर्सरी और बर्थडे जैसे कई मौकों पर भी फूलों का बुके देना काफी अच्छा लगता है, लेकिन प्यार के मामले में गुलाब को कोई गिफ्ट पीछे नहीं छोड़ सकता। आज यानि सोमवार को रोज डे है और आज से ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है, आज रोज डे के दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। हालांकि गुलाब कई रंगों में आते हैं, लेकिन प्यार के इजहार के लिए लाल गुलाब ज्यादा पसंद करते हैं। क्या आप जानते हैं गुलाब के हर रंग का अलग मतलब और महत्व है?, तो आइये जानते हैं किस गुलाव के क्या मायने हैं-

लाल गुलाब

लाल रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है और लाल रंग प्यार, पैशन और इमोशन जुड़ा होता है, इसलिए जिसे आप प्यार करते हैं, उसे लाल रंग का गुलाब दें।

RED ROSE

पीला गुलाब

पीले रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक है। अगर आप अपने किसी दोस्त को आज गुलाब देना चाहते हैं, तो पीले रंग का गुलाब दें। किसी के साथ दोस्ती की नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो उन्हें भी पीला गुलाब दें।

YELLOW ROSE

गुलाबी गुलाब

गुलाबी रंग के गुलाब का अर्थ भी दोस्ती ही होता है, इसे आप अपने पसंदीदा लोगों को दे सकते हैं।

PINK ROSE

सफेद गुलाब

सफेद रंग शांति और सादगी का प्रतीक होता है। अगर आपको किसी से माफी मांगना हो, तो इस रंग का गुलाब दे सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी किसी से लड़ाई हुई हो, तब भी आप ये गुलाब देकर एक नए रिश्ते की शुरूआत कर सकते हैं।

WHITE ROSE

ऑरेंज गुलाब

नारंगी रंग का गुलाब प्यार के इजहार का प्रतीक होता है। जिसके साथ उत्साह, इच्छा, प्यार और जोश जुड़ा होता है।

ORANGE ROSE

काला गुलाब

इस रंग का गुलाब मार्केट में बहुत कम ही देखने को मिलता है, क्योंकि ये दुश्मनी का प्रतीक होता है। काले रंग का गुलाब उन्हें दिया जाता है, जिससे आप नफरत करते हैं, लेकिन ये गुलाब किसी को भी देना सही नहीं होता है।

BLACK ROSE