newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Husband Wife Relationship: इन 4 बातों से खोखला हो जाता पति-पत्नी का रिश्ता, देखते ही हो जाएं सतर्क

Husband Wife Relationship: वैसे तो हर रिश्ते में थोड़ी बहुत नोकझोंक और लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते ही हैं लेकिन जब ये रोजाना होने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए। आज हम आपको 4 ऐसी बातों के बारे में जो अगर किसी पति या पत्नी को अपने रिश्ते में दिखने लगे तो संभल जाए। वरना आपका रिश्ता टूट भी सकता है। चलिए जानते हैं क्या है वो चार बातें…

नई दिल्ली। शादी का फैसला हर किसी की जिंदगी में खास स्थान रखता है। जब भी कभी बात शादी की आती है तो कई चीजों की जांच की जाती है। चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की…दोनों पक्ष की तरफ से इस बात की पहले ही संतुष्टि की जाती है कि क्या शादी में बंधने जा रहा जोड़ा इससे खुश है कि नहीं। दोनों की रजामंदी के बाद ही शादी की बात आगे बढ़ाई जाती है। शादी के बाद प्यार, विश्वास और आपसी समझदारी रिश्ते को मजबूत बनाते हैं। वैसे तो हर रिश्ते में थोड़ी बहुत नोकझोंक और लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते ही हैं लेकिन जब ये रोजाना होने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए। आज हम आपको 4 ऐसी बातों के बारे में जो अगर किसी पति या पत्नी को अपने रिश्ते में दिखने लगे तो संभल जाए। वरना आपका रिश्ता टूट भी सकता है। चलिए जानते हैं क्या है वो चार बातें…

Relationship.

कड़वे शब्द- शादी के बाद पति और पत्नी दोनों ही एक दूसरे की कमियों को स्वीकार करते हैं जिससे उनका रिश्ता मजबूत हो। लेकिन अगर कभी लड़ाई-झगड़े में पति और पत्नी एक दूसरे के लिए कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करने लगे तो सावधान हो जाएं। कड़वे शब्द रिश्ते एक तरह से खत्म कर देते हैं। ऐसे में अगर आप शादी शुदा हैं और चाहते है कि कभी भी आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां न आए तो गुस्से में भी कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें।

लोगों से कर दे दूर- कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि शादी के बाद लोग अपने पार्टनर को सोशल मीडिया या फिर दूसरों से बात करने से रोकने लगते हैं। पति या पत्नी अगर किसी की भी जिंदगी में ज्यादा रोकटोक की जाती है तो रिश्ता बेड़ियों सा लगने लगता है। कई बार इन रोकने-टोकने की आदत से पति-पत्नी के बीच दूरियां देखने को मिलने लगती है। ऐसे में अगर आपका भी पार्टनर इस तरह की हरकतें करने लगे तो आपको सही फैसला लेने की जरूरत है।

relationship

जब समझौते से भर जाए जिंदगी- कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि एक ही पार्टनर को बार-बार हर चीजों में समझौता करना पड़ता है। चाहे फिर वो कितनी ही छोटी, या कितनी ही बड़ी बात हो, जब एक ही पार्टनर दूसरे की इच्छाओं को मानने के लिए मजबूर होने लगता है तो भी रिश्ता टूटने में देर नहीं लगती। इससे उस पार्टनर को ये लगने लगता है कि हर बार वही कॉम्प्रोमाइज करता है। कभी सामने वाला पार्टनर उसकी खुशी का ख्याल नहीं रखता।

Relationship....

लड़ाई में नीचा दिखाना- मुंह जब भी खोलो सोच समझ कर बोलो…ये बात बिल्कुल ठीक ही लगती है। क्योंकि आपकी बोली ही आपे बारे में आधी जानकारी दे देती है। खासकर शादी से पहले तो लड़का-लड़की खूब प्यार भरी बातें करते हैं लेकिन शादी के बाद छोटी-छोटी बातों पर उनके बीच झगड़े होने लगते हैं। झगड़े तो एक वक्त संभाले भी जा सकते हैं लेकिन झगड़े में बोली गई बातें रिश्तों में खटास ला देती है। ऐसे में लड़ाई के वक्त कभी भी पार्टनर अगर एक दूसरे को नीचा दिखाने लगे तो सतर्क हो जाएं।