newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Skin Care Tips: इन फलों के मदद से पाएं नैचुरल ग्लोइंग स्किन, फेस पर ऐसे करे अप्लाई

Skin Care Tips: नींबू विटामिन सी का बेहतर स्त्रोत है। जो आपके स्किन को स्वस्थ बनाए रखता हैं। नींबू का खट्टापन स्किन के ड्राइनेश को दूर करने में मदद करता हैं। अगर नींबू के छिलके/गूदे को बालों में लगाया जाए तो यह स्कैल्प को डैंड्रफ मुक्त करने में भी सहायक होता हैं।

नई दिल्ली। नैचुरल ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप हर तरह का प्रयास करते है। कभी आप घरेलू नुस्खे को अपनाते हैं तो कभी इंटरनेट पर मिलने वाले ब्यूटी हैक्स को फॉलो करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी बचे हुए फलों का इस्तेमाल अपने स्किन को हेल्दी बनाने के लिए किया है। अगर नही किया है तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स बताते है जो आपके स्किन को नैचुरल ग्लोइंग देने में काफी मदद करेगा। इस स्किन केयर में आपको बचे हुए फलों का इस्तेमाल करना है और अपनी स्किन पर अप्लाई करना है।

skin secret

जानें बचे हुए फलों का इस्तेमाल कैसे करें

नींबू

नींबू विटामिन सी का बेहतर स्त्रोत है। जो आपके स्किन को स्वस्थ बनाए रखता हैं। नींबू का खट्टापन स्किन के ड्राइनेश को दूर करने में मदद करता हैं। अगर नींबू के छिलके/गूदे को बालों में लगाया जाए तो यह स्कैल्प को डैंड्रफ मुक्त करने में भी सहायक होता हैं।

skin lemon tips

कैसे लगाएं

बचे हुए नींबू को डायरेक्ट चेहरे पर लगाना सही नहीं है। इसका इस्तेमाल आप बेसन, दही जैसी चीजों में मिक्स कर के करें। अगर आपकी कोहनी डार्क है तो आप इसका इस्तेमाल डायरेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए बचे हुए नींबू में चीनी मिलाएं और फिर इसे कोहनी पर रगड़ें।

केला

केले के छिलके में विटामिन ए, बी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो स्कि के लिए अच्छा होता है। केले का छिलका कुछ ही देर में काला और सड़ा हुआ दिखने लगता है। लेकिन ये आपकी स्किन को खूबसूरत ग्लो देने के लिए काफी काम आ सकता है।

banana

कैसे लगाएं

इसे लगाने के लिए केले के छिलके को ब्लेंडर में पीस लें। इसका पेस्ट तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। जब ये सूख जाए तो इसे चेहरे से साफ कर लें। इससे आपकी स्किन में निखार आ जाएगी।

पपीता

बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट में पपीता फेस और बॉडी स्क्रब में पाया जाता है। यह स्किन की बनावट में सुधार के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें पपैन नामक एक एंजाइम होता है, जिसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक स्किन ट्रीटमेंट में किया जाता है। पपीते को रोजाना स्किन पर लगाने से मुंहासों के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।

papaya

कैसे लगाएं

पपीते को लगाने के लिए, पहले पपीते को मैश करें और फिर इसमें शहद मिलाकर इसे अपने स्किन पर अच्छे से लगाएं। अगर आप चाहें तो इसमें शक्कर भी मिला सकते हैं और फिर इसे स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।