newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hair Care : बदलते मौसम में रखें बालों का खास ख्याल, इन घरेलू नुस्खों से नहीं होगी स्कैल्प ड्राई

Hair Care : बदलते मौसम में बालों का खास ख्याल रखना पड़ता है। इस मौसम में हेयर (Hair Care in Winters) से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी स्कैल्प भी ड्राई हो जाती है। इससे बाल झड़ने, रूसी और रूखे बालों की समस्या हो जाती है।

नई दिल्ली। बदलते मौसम में बालों (Hair) का खास ख्याल रखना पड़ता है। इस मौसम में हेयर (Hair Care in Winters) से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी स्किन खुश्क हो जाती है। जिसका असर बालों पर भी पड़ता है। हमारी स्कैल्प भी ड्राई हो जाती है। इससे बाल झड़ने, रूसी और रूखे बालों की समस्या हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे (Home Made Remedies) अपना सकते है, जिससे आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते है।

तेल की मालिश

बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए हफ्ते में 2 बार तेल की मालिश करें। जड़ें मजबूत रहेंगी तो बालों का झड़ना काफी हद तक रुकेगा।

green tea benefit for hair fall

एलोवेरा का इस्तेमाल

बालों को सिल्की बनाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इससे बाल बेजान होने से बचेंगे साथ ही बालों में मजबूती आएगी।

दही का इस्तेमाल

बालों को शाइनी बनाने के लिए दही का इस्तेमाल करें। दही का इस्तेमाल आप नींबू के साथ भी कर सकते हैं क्योंकि इससे हमारी बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।

नींबू का इस्तेमाल

बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि नींबू रूसी को खत्म करता है। रूसी भी झड़ते बालों का जरूरी कारण है।