newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hug Day 2022: आज है हग डे, इस दिन जानें गले लगने के तरीके और उनके अर्थ

Hug Day 2022: जो लोग कई दिनों से आपसे रूठे हैं या किसी भी वजह से आपके रिश्तों में जरा भी खटास आई है, उनके पास जाकर बस एक हल्की सी जादू की झप्पी दें और अपने अनमोल रिश्ते को खोने से बचा लें।

नई दिल्ली। आज है वैलेंटाइन वीक का छठवां दिन यानी हग डे। वैसे तो गले लगना और किसी को गले लगाना हमेशा ही खूबसूरत होता है। सालों से परेशान इंसान को एक जादू की झप्पी झट से आराम दिला सकती है। गले लगना इतनी अधिक कारगर प्रक्रिया है, कि डॉक्टर को आपसे दूर कर सकती है, तो जब भी आपको मौका मिले, अपने प्रियजनों को गले जरूर लगाएं और आज तो आपके पास हग डे का बहाना भी है, तो जो लोग कई दिनों से आपसे रूठे हैं या किसी भी वजह से आपके रिश्तों में जरा भी खटास आई है, उनके पास जाकर बस एक हल्की सी जादू की झप्पी दें और अपने अनमोल रिश्ते को खोने से बचा लें। यकीन मानिए इसके लिए आपको एक शब्द भी कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका रिश्ता पहले जैसा ही खूबसूरत हो जाएगा। इसके अलावा क्या आप जानते हैं, गले लगने के भी कई तरीके होते हैं और उनके अलग-अलग अर्थ भी होते हैं? आइये आपको गले लगने के तरीकों और उनके अर्थों से रूबरू कराते हैं…..

hug day

गले लगने के प्रकार और उनके अर्थ

1.मित्र के गले लगना (Friends Hugging)

जो लोग अपने दोस्त की बाजू पकड़ कर साथ-साथ चलते हैं, उनकी किसी उपलब्धि या दुःख में लगे लगकर उनकी पीठ थपथपाते हैं, वो एक अच्छे दोस्त होते हैं। ये इस बात का संकेत है, कि वो जीवन भर दोस्त का साथ निभाएंगे।

2.कंधे पर सिर रखकर गले लगना  (Sleepy Shoulder Hug)

इस तरह का आलिंगन गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के बीच होता है।  जब कोई व्यक्ति अपने किसी खास के कंधे पर सिर रखकर गले लगता है, तो इसे ‘स्लीपी शोल्डर’ हग कहते हैं। ये हग ज्यादातर लड़कियां करती हैं। इसके जरिए, वो ये बताना चाहती हैं कि, वो खुद को आपकी बाहों में सुरक्षित महसूस करती हैं।

hug day1

3. मजबूती से या कसकर गले लगना (Tight Hug)

इस आलिंगन से भावुकता झलकती हैं। जब कोई व्यक्ति किसी से बहुत दिन बाद मिलता है या उसे बहुत मिस कर रहा होता है और वो अचानक से सामने आ जाए तो कस के गले लगना स्वाभाविक सी बात हो जाती है। हालांकि ये आलिंगन ज्यादातर कपल्स के बीच होता है।

4.नम्रता पूर्ण आलिंगन (Hugging People)

ये एक प्रकार का औपचारिक आलिंगन होता है। इसमें इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि दोनों एक दूसरे को स्पर्श न करें। इस तरह से गले मिलते समय चेहरे पर एक हल्की-सी मुस्कान होती है। hug day3

5.लेट कर गले मिलना (Sleep Hug)

ये आलिंगन तब होता है, जब आप अपने साथी के साथ घर पर टीवी देख रहे हो और अचानक से आपका पार्टनर आपको हग करके टीवी देखने लगे, उसे ‘स्लीप हग’ कहा जाता है। ये गले लगने का सबसे उत्तम प्रकार माना जाता है। इस आलिंगन का अर्थ होता है, कि वो व्यक्ति हमेशा आपके करीब रहना चाहता है।