newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kareena Kapoor Beauty Tips: करीना की खूबसूरती के राज से उठा पर्दा, अपनी दादी मां के इस घरेलू नुस्खें का करती है इस्तेमाल

Kareena Kapoor Beauty Tips: एक्ट्रेस की ऐसी त्वचा को देख हर कोई सोचता है कि अरे ये तो महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है,करीना कपूर भी घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा की देखभाल करती है। करीना अपनी त्वचा में कई तरह के होम रेमिडीज का प्रयोग करती है। आइए हम आपको एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज बताते हैं

नई दिल्ली। करीना कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है। उनकी खूबसूरती का आज हर कोई फैन है। बेबो भले ही 42 साल की हो गई हो लेकिन उनकी स्किन आज भी 24 साल की लड़की जैसी है। हर कोई करीना जैसी ग्लोइंग त्वचा की चाह रखता है। हालांकि, एक्ट्रेस की ऐसी त्वचा को देख हर कोई सोचता है कि अरे ये तो महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है,करीना कपूर भी घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा की देखभाल करती है। करीना अपनी त्वचा में कई तरह के होम रेमिडीज का प्रयोग करती है। आइए हम आपको एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज बताते हैं-

बादाम का तेल 

दरअसल, करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपने चेहरे पर बादाम के तेल की मासाज करती है। इसके लिए वह बादाम के तेल की कुछ बूंद हाथ में लेकर उसे अपने चेहरे पर रब करती है। वह बताती है कि उन्होंने यह नुस्खा अपनी दादी मां से सीखा है। और अब वह खुद इसको अपने चेहरे पर अप्लाई करती है। एक्ट्रेस बादाम के तेल को दही में मिला कर उसका पेस्ट भी अपने चेहरे पर लगाती है इससे भी इनके चेहरे पर एक अलग सा निखार आता है।

कैसे करें इस्तेमाल

बादाम के तेल लगाने से आपके चेहरे के स्ट्रेच मार्क्स दूर होते है और साथ ही आपके चेहरे पर ग्लो आता है। साथ ही बादाम का तेल चेहरे के सभी दाग धब्बों को दूर करता है। इसके लिए आप बादाम के तेल को अपने किसी मॉइश्चराइजर में मिला कर लगा सकते है। या फिर बादाम तेल की कुछ बूंदे अपने हाथ में लेकर अब हथेलियों को थोड़ा रब कर लें ताकि तेल हल्का सा गर्म हो जाए उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा कर मसाज करें।