newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Kidney Day 2022: क्या अंतर है किडनी और पीठ के दर्द में?, यहां जानें

World Kidney Day 2022: कई बार जानकारी न होने के कारण लोगों को अपनी परेशानियों का पता ही नहीं चल पाता है। जब लोगों को कमर में दर्द होता है तो वह उसे पीठ का दर्द समझ कर अनदेखा कर देते हैं। जबकि ये किडनी के दर्द के भी लक्षण हो सकते हैं।

नई दिल्ली। हर साल 10 मार्च को वर्ड किडनी डे मनाया जाता है। जिसका मक्सद लोगों को किडनी से जुड़ी समस्याओं को लेकर जागरूक करना है। अक्सर लोग किडनी के दर्द और पीठ के दर्द को एक समझ लेते हैं। जबकि ये दोनों दर्द एक दूसरे से बहुत अलग होते हैं। कई बार जानकारी न होने के कारण लोगों को अपनी परेशानियों का पता ही नहीं चल पाता है। जब लोगों को कमर में दर्द होता है तो वह उसे पीठ का दर्द समझ कर अनदेखा कर देते हैं। जबकि ये किडनी के दर्द के भी लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में चलिए आज जानते हैं किडनी के दर्द और पीठ के दर्द में क्या अंतर है और इन दोनों के लक्षण कौन-कौन से हो सकते हैं।

kidney problem mens

पीठ और किडनी के दर्द में अंतर

1- अगर आपको किडनी का दर्द होता है तो वह छोटे हिस्से में महसूस होता है। जबकि पीठ का दर्द बड़े हिस्से पर इफेक्ट कर सकता है। पीठ के दर्द के दौरान आपको तेज दर्द का एहसास नहीं होता। जबकि किडनी के दर्द होने पर आपको तेज दर्द का एहसास होता है, जिसमें आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी हो जाता है।

2- अगर आपको पीठ के निचले हिस्से में पेन हो रहा है और थोड़ा-थोड़ा दर्द पेट में भी हो रहा है तो यह किडनी की समस्या के लक्षण हो सकते हैं। वहीं अगर आपको पीठ का दर्द होगा तो वे दर्द केवल पीठ तक ही होगा।

3- अगर आपको को पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो रहा हो लेकिन पेट में दर्द नहीं हो रहा तो जरूरी नहीं है कि ये किडनी के दर्द के लक्षण हो। ये भी हो सकता है कि उसकी मांसपेशियों में अकड़न आ गई हो या किसी चोट के वजह से दर्द हो रहा हो।

4- अगर आपको केवल एक तरफ दर्द का एहसास हो रहा है तो यह दर्द किडनी का दर्द हो सकता है। जबकि दोनों हिस्सों में दर्द हो रहा है तो ये हो सकता है कि आपने कोई वजनी सामान उठाया हो, जिसकी वजह से ये दर्द हो रहा हो। गर्दन के निचले हिस्से में दर्द भी पीठ के दर्द के लक्षणों में से एक होता है।

Kidney

5-अगर आपको हिप्स में दर्द महसूस होता है या पैरों में सुन्नपन का एहसास होता है तो यह पीठ दर्द का लक्षण हो सकता हैं। इसलिए ऐसा होता है क्योंकि पैरों की नसों में कमजोरी आ जाती है।

6- अगर आपको किडनी का दर्द उठा है तो या तो वह लगातार हो सकता है या कभी ज्यादा तो कभी कम लेकिन दर्द खत्म नहीं होता है। जबकि पीठ का दर्द अपने आप दूर हो जाता है और वह काफी लंबे समय तक आपको परेशान नहीं करता। ऐसा इसलिए क्योंकि पीठ की मांसपेशियों का दर्द खुद ही ठीक हो सकता है। हालांकि पीठ में यदि कोई चोट या गंभीर समस्या हो गई है तब व्यक्ति को डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी होता है।

7-अगर यूरिन जाते समय आपको दर्द का एहसास हो रहा है तो ये किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि किडनी यूटी यानि यूरिनरी ट्रैक का जरूरी हिस्सा होता है इसलिए किडनी में कोई इंफेक्शन होने पर पेशाब करने में आपको दर्द महसूस हो सकता है। वहीं अगर यूरिन करते समय दर्द के साथ-साथ ब्लीडिंग की समस्या भी हो रही हो तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है ये किडनी स्टोन के लक्षणों में से एक होते है।