newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS Match: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में घुसे 2 प्रदर्शनकारी, हाथों में था प्लेकार्ड

IND vs AUS Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Match) के बीच शुक्रवार को पहला वनडे किक्रेट मैच खेला जा रहा है। इस बीच दो प्रदर्शनकारी (2 Protesters Entered) सुरक्षा घेरा तोड़ कर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में घुस गए।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Match) के बीच शुक्रवार को पहला वनडे किक्रेट मैच खेला जा रहा है। इस बीच दो प्रदर्शनकारी (2 Protesters Entered) सुरक्षा घेरा तोड़ कर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में घुस गए। हालांकि दोनों को बाद में बाहर ले जाया गया। इतना ही नहीं उनके हाथों में प्लेकार्ड था।

match3

बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का ये पहला मुकाबला है। जहां प्रदर्शनकारियों के हाथों में प्लेकार्ड था, जिसमें वहां भारत के अडानी समूह की कोयला परियोजना की निंदा की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान प्रदर्शन किया। जिसके बाद दोनों प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाल दिया गया।

match

बता दें कि कोरोनावायस के बीच ये पहला मैच है जिसमें क्रिकेट मैदान पर दर्शकों की वापसी हुई है। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियमों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत के हिसाब से दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है।

वहीं, अगर मैच की बात करें तो कप्तान एरॉन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) की बेहतरीन शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के सामने 375 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।