newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022 Final: 14 साल बाद IPL फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स तो भावुक हुए जोस बटलर, शेन वॉर्न की याद में कही ये दिल छू लेने वाली बात

IPL 2022 Final: आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी में इससे पहले टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब अपने नाम किया था। राजस्थान की इस शानदार जीत के बाद शतकवीर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन थोड़ा भावुक नजर आए और दोनों खिलाड़ियों ने मैच के बाद इतिहास में सबसे महान गेंदबाजों में से एक रहे शेन वॉर्न को लेकर बात की।

नई दिल्ली। बीते दिन शुक्रवार रात संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्वालीफायर 2 में 7 विकेट से मात देकर जीत हासिल की। इस धमाकेदार जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) मे 14 साल के लंबे समय बाद आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब को अपने नाम किया था। वहीं, इस लंबे समय के बाद टीम की इस शानदार जीत पर शतकवीर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन थोड़ा भावुक नजर आए। दोनों खिलाड़ियों ने मैच के बाद शेन वॉर्न को लेकर बात की।

Jos Buttler Shane Warne.

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार रात फाफ डुप्लेसी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्वालीफायर 2 में 7 विकेट से पटखनी दी। इस धमाकेदार जीत के बाद आरआर ने 14 साल बाद आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया है। आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी में इससे पहले टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब अपने नाम किया था। राजस्थान की इस शानदार जीत के बाद शतकवीर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन थोड़ा भावुक नजर आए और दोनों खिलाड़ियों ने मैच के बाद इतिहास में सबसे महान गेंदबाजों में से एक रहे शेन वॉर्न को लेकर बात की।

Jos Buttler Shane Warne...

आरसीबी के खिलाफ मिली इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जोस बटलर ने कहा “शेन वार्न राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और पहले सीजन में टीम को सफलता दिलाने के लिए, हम उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि वह आज हमें बहुत गर्व के साथ देख रहे हैं।” वहीं, संजू सैमसन ने आईपीएल 2008 के फाइनल को याद किया और कहा, “मैं काफी छोटा था और वह आईपीएल का पहला सीजन था। मुझे याद है कि मैं केरल में कही अंडर-16 मैच खेल रहा था। वहां मैंने दोस्तों के साथ मैच देखा, मुझे याद है कि आखिरी रन शेन वॉर्न के साथ सोहेल तनवीर ने लिया था। वह काफी यादगार पल था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

मैच की बात करें तो मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाटीदार के अर्धशतक के दम पर राजस्थान के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। आरआर की टीम ने इस लक्ष्य को महज तीन विकेट खोकर 11 गेंदें शेष रहते ही पूरा कर लिया। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 60 गेंदों पर 10 चौकों और 6 छक्कों लगाकर 106 रनों की नाबाद पारी खेली। अब 29 मई को राजस्थान रॉयल्स हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी जंग लड़ेगी।