newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुई धनवर्षा, जानिए किसको कितनी मिली प्राइज मनी

Team ShriLanka: मुकाबले के लिए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने भानुका राजपक्षे की शानदार 71 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने 171 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम केवल 145 रनों पर ही ढेर हो गई।

नई दिल्ली। बीते रविवार यानी 11 अगस्त 2022 को एशिया का नया चैंपियन मिल चुका है। इस बार श्रीलंका के रूप में हमें क्रिकेट के लिहाज से एशिया का नया बादशाह मिला है। एशिया कप 2022 में दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से हार के बावजूद शानदार वापसी करते हुए इस खिताब को अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के शुरू में किसी को अंदाजा तक नहीं था कि श्रीलंका इस बार एशिया कप का चैंपियन होगा। लेकिन इस युवा टीम ने एशिया कप को अपने नाम कर एक बार फिर से श्रीलंका क्रिकेट को पूराने रंग में लाने के संकेत दे दिए हैं। फाइनल मुकाबले में श्रीलंकी की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ थी।

मुकाबले के लिए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने भानुका राजपक्षे की शानदार 71 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने 171 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम केवल 145 रनों पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका टीम के लिए गेंदबाजी में प्रमोद मदुशान के साथ वानिंदु हसरंगा ने कमाल का प्रदर्शन किया। हांलाकि श्रीलंका की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का 9वेंं ओवर में स्कोर 58 रन पर 5 विकेट था। उस वक्त किसी ने सोचा नहीं था कि ये टीम 150 का आकड़ा भी छू पाएगी। लेकिन अपनी लगन व कड़ी मेहनत के चलते इस टीम के खिलाड़ियों ने स्कोर 170 के पार पहुंचा दिया।

किसको कितनी मिली प्राइज मनी

श्रीलंका को एशिया कप जीतने के लिए 1.5 लाख डॉलर प्राइज मनी के रूप में मिले। भारतीय रुपये में इसकी वैल्यू करीब 1.20 करोड़ रुपये होती है। इसके अलवा रनर अप टीम को यानी पाकिस्तान को 75 हजार डॉलर यानी करीब 60 लाख रूपये मिले। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को 11.94 लाख रुपये और प्लेयर ऑफ फाइनल रहे भानुका राजपक्षे को इनाम के तौपर पर 4 लाख रुपये मिले।