newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravindra Jadeja replacement: जडेजा के बाहर होने के बाद ये खिलाड़ी की होंगे टी-20 के लिए प्रमुख दावेदार

Ravindra Jadeja: सबसे बड़ा सवाल उठ कर सामने आ रहा है कि आखिर उनका किरदार अब टीम में कौन निभाएगा? इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।

नई दिल्ली। टीम इंडिया में दमदार हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा एशिया कप में अपना दायां घुटना चोटिल करवा चुके हैं। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई है। इन सब के बाद अब माना जा रहा कि जडेजा कम से कम एक साल तक मैदान में नहीं दिखाई देंगे। जिसका सीधा-सीधा मतलब ये भी हुआ कि वह टी-20 विश्व कप में भी नजर नहीं आएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होगा। इससे पहले भारतीय टीम के पास इसकी तैयारी करने के लिए एक सुनहरा मौका है। टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षीण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज खेलनी है। जहां पर दोनों देशों के साथ 3-3 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। इसके बाद अब ये सबसे बड़ा सवाल उठ कर सामने आ रहा है कि आखिर उनका किरदार अब टीम में कौन निभाएगा? इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को एशिया कप में रवींद्र जडेजा के होने के बावजूद टीम में शामिल किया गया था। माना जा रहा है कि जडेजा के चोटिल होने के बाद अब अक्षर पटेल ही टीम में शामिल करने के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद होने वाले हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि इन दोनोंं ही खिलाड़ियों में क्रिकेट के लिहाज से एक जैसे गुण दिखाई  देते हैं। इससे पहले अक्षर पटेल साल 2015 में विश्व कप स्कॉड का हिस्सा थे। इसके बाद अब करीब 7 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम का ये उभरता हुआ सितारा टीम का हिस्सा बनने की दौड़ में अन्य ऑलराउंडर खिलाड़ियों से आगे चल रहा है।

शहबाज अहमद

शहबाज अहमद को ऑलराउंडर के तौर पर जिम्बाब्वे दौरे में टीम शामिल किया गया था, लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। अभी उनके पास अभी काफी वक्त है और ऐसे में भारतीय टीम उनको लंबे समय तक अपने स्क्वॉड में शामिल करके टीम टीम को एक नया खिलाड़ी देने से कोई चूक नहीं करेगी। शहबाज की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी विविधता है। आईपीएल में उन्होंने इस बात को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर बीते काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। इसके पीछे की वजह उनका खराब प्रदर्शन नही, बल्कि कुछ अनहोनी घटनाएं हैं। सुंदर कभी इंजर्ड हो जाते हैं तो कभी बिमारी से ग्रस्त। अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू के बाद से ही वो कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इससे पहले वो जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन रॉयल लंदन वनडे कप में वो एक बार फिर से इंजर्ड हो गए। इन सब के बाद यदि ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर वाशिंगटन सुंदर की वापसी हो जाती है वो वह टीम के लिए अहम हिस्सा बनने से नहीं चूकेंगे। उनमें पावरप्ले के दौरान विकेट निकालने की क्षमता है। इसके अलावा लोअर बैटिंग ऑर्डर में वह टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बना सकते हैं।