newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND W Vs WI W : भारत ने PAK के बाद वेस्टइंडीज को भी दी करारी शिकस्त, छह विकेट से वेस्टइंडीज को रौंदा

IND W Vs WI W Live Score : इससे पहले भारतीय टीम को चौथे ओवर में 32 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। करिश्मा रामहैरेक ने स्मृति मंधाना को विकेटकीपर रशादा विलियम्स के हाथों स्टंपिंग कराया। मंधाना सात गेंदों में 10 रन बना सकीं। फिलहाल जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच शानदार तरीके से जीतने के बाद बुधवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत दर्ज की। यह मैच न्यूलैंड्स के केपटाउन में खेला गया। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

वहीं वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 119 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मैच में चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूनम यादव (98 विकेट) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा दीप्ति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूर्ण कर लिए हैं।

Previous Updates –

IND W vs WI W T20 Updates :

भारत को जीत के लिए 55 रन की जरूरत

अबतक इस मैच में भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना रखी है। 10 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋचा घोष आठ गेंदों में नौ रन और हरमनप्रीत कौर 17 गेंदों में 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 21 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अब 60 गेंदों में 55 रन की जरूरत है।

भारत की शुरुआत तेज होने के बाद अब भारत को पांचवें ओवर में 35 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। हेली मैथ्यूज ने जेमिमा रॉड्रिग्स को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। जेमिमा एक रन बना सकीं। जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में वह फेल रहीं। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 35 रन है। फिलहाल कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं। इससे पहले स्मृति मंधाना भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी।

इससे पहले भारतीय टीम को चौथे ओवर में 32 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। करिश्मा रामहैरेक ने स्मृति मंधाना को विकेटकीपर रशादा विलियम्स के हाथों स्टंपिंग कराया। मंधाना सात गेंदों में 10 रन बना सकीं। फिलहाल जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है।