newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arshdeep Singh: मैच जीतने के बाद पाकिस्तानियों ने चली घटिया चाल!, सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह को बताया खलिस्तानी, सपोर्ट में उतरे यूजर्स

Arshdeep Singh: हालांकि स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद अर्शदीप के सपोर्ट में कई लोग भी आ चुके हैं। कुछ लोग अकाउंट और स्क्रीनशॉट को फेक बता रहे हैं जबकि कुछ लोग इस हरकत को लेकर पाकिस्तानियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अर्शदीप सिंह इस वक्त ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि एशिया कप 2022 चल रहा है और कल भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। भारत के मैच हार जाने से फैंस का दिल बुरे तरीके से टूट गया। हालांकि मैच हारने का जिम्मेदार 23 साल के अर्शदीप सिंह को बताया जा रहा है क्योंकि उन्होंने बेहद जरूरी कैच छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर लोग अर्शदीप सिंह को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह को खलिस्तानी बताया जा रहा है। वहीं आईटी मंत्रालय ने विकिपीडिया के अफसरों को तलब किया है। उनसे पूछा जाएगा कि भारत के मैच हारने के बाद विकिपीडिया पेज पर अर्शदीप को खालिस्तान समर्थक कैसे बताया गया।

वायरल हुआ स्क्रीनशॉट

दरअसल सोशल मीडिया पर विकिपीडिया का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें अर्शदीप सिंह को खलिस्तानी बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट को तेजी से वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अंशुल सक्सेना ने स्क्रीनशॉट्स को अपने अकाउंट पर शेयर किया है और इस हरकत को पाकिस्तानियों की गंदी हरकत करार दिया है।  इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर के विकिपीडिया पेज के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। छेड़छाड़ कर अर्शदीप को खालिस्तान पंजाब का हिस्सा पार्ट बताया जा रहा है। अंशुल ने ट्वीट कर लिखा- ये बात बहुत दुख देती है…कुछ पाकिस्तानी यूजर्स अर्शदीप को खालिस्तानी बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बना रहे हैं।


अर्शदीप के समर्थन में आए लोग

हालांकि स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद अर्शदीप के सपोर्ट में कई लोग भी आ चुके हैं। कुछ लोग अकाउंट और स्क्रीनशॉट को फेक बता रहे हैं जबकि कुछ लोग इस हरकत को लेकर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुना रहे हैं। हरभजन सिंह भी अर्शदीप के समर्थन में उतर आए हैं।उन्होंने ट्वीट कर लिखा- युवा @arshdeepsingh की आलोचना करना बंद करें। कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता..हमें अपने लड़कों पर गर्व है.. पाकिस्तान ने बेहतर खेला.. ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो इस प्लेटफॉर्म पर सस्ती बातें कहकर हमारे ही लोगों को नीचा दिखा रहे हैं, अर्श और टीम के साथ.. अर्श गोल्ड है।