newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Pak, Asia Cup 2023: रोहित-गिल की अक्रामक बल्लेबाजी, पाकिस्तानी बॉलरों को जमकर धोया, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

India vs Pak, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर डाला। पहली पांच गेंद में रोहित शर्मा ने एक भी रन नहींं बनाए। लेकिन ओवर की अंतिम बॉल पर छक्का जड़कर दर्शकों को खुश कर दिया। इसके बाद गिल ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी। शाहीन ने अपने तीन ओवर 31 रन दे डाले। रोहित शर्मा और गिल ने पाकिस्तान अर्धशतक भी जमाया। हालांकि रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हो गए।

नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान मैच में बारिश विलेन बन गई है। तेज बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णल लिया। लेकिन पाकिस्तान का पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित होता दिखा। पहले बल्लेबाजी टीम इंडिया की शानदार शुरुआत रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम को मजबूती ओपनिंग थी। दोनों ही बैट्समैन ने पाकिस्तानी बॉलरों की जमकर धुनाई की। रोहित और गिल ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम के हर कोने में खूब चौके और छक्के लगाए।

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर डाला। पहली पांच गेंद में रोहित शर्मा ने एक भी रन नहींं बनाए। लेकिन ओवर की अंतिम बॉल पर छक्का जड़कर दर्शकों को खुश कर दिया। इसके बाद गिल ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी। शाहीन ने अपने तीन ओवर 31 रन दे डाले। रोहित शर्मा और गिल ने पाकिस्तान अर्धशतक भी जमाया। हालांकि रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हो गए।

Shaheen Afridi

लेकिन टीम इंडिया की शानदार ओपनिंग को देखकर पाकिस्तानी फैंस चितिंत हो गए। रोहित और गिल की घातक बल्लेबाजी को देख सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई। लोग पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का जमकर मजाक बना रहे है। इतना ही नहीं एक यूजर ने यह तक कह डाला कि बारिश कहां। आइए एक नजर डालते है कुछ मजेदार सोशल मीडिया रिएक्शन पर..

बता दें कि भारत ने अबतक 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए है।  विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। हालांकि अगर आज मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाता है ACC ने अगले दिन का रिर्जव डे करने का ऐलान कर चुका है। यानि कल वही से मैच शुरू होगा। इससे पहले भी ग्रुप स्टेज मैच में भारत बनाम पाकिस्तान मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।