newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने वाली सभी टीमें जागरूकता फैलाने में रही सफल: सचिन तेंदुलकर

Road Safety World Series: सचिन(Sachin) ने कहा, “यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण था और मुझे उम्मीद है कि इसमें शामिल सभी छह टीमें सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने में सक्षम रहीं। मैं उन सभी टीमों की सराहना करता हूं जिन्होंने यहां आकर इसके लिए जागरूकता फैलाने में हमारा साथ दिया।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने वाली सभी छह टीमें सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने में सक्षम रही हैं। सचिन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल थे और वह इंडिया लेजेंड्स की कप्तानी कर रहे थे। उनकी टीम ने फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रनों से हराकर यह ट्रॉफी जीती थी।

Road Safety World Series 2021
सचिन ने कहा, “यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण था और मुझे उम्मीद है कि इसमें शामिल सभी छह टीमें सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने में सक्षम रहीं। मैं उन सभी टीमों की सराहना करता हूं जिन्होंने यहां आकर इसके लिए जागरूकता फैलाने में हमारा साथ दिया। यह एक ऐसा संदेश है जिसे हमें पूरी दुनिया में फैलाना है। इससे जुड़कर सुखद महसूस किया।”

Road Safety World Series 2021

बता दें कि इंडिया लेजेंड्स ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लेजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया।

Road Safety World Series 2021

इंडिया से मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (21) और सनथ जयसूर्या (43) ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 62 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दी। हालांकि लंबी होती जा रही इस साझेदारी को यूसुफ पठान ने दिलशान को विकेटकीपर प्रज्ञान ओझा के हाथों कैच कराकर तोड़ा। दिलशान ने 18 गेंदों पर तीन चौके लगाए। यूसुफ के बाद इरफान पठान ने अपने पहले ही ओवर में चमारा सिल्वा (2) को एस बद्रीनाथ के हाथों गली में कैच कराकर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया।