newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Auction: आईपीएल नीलामी में दो स्टार एंकर का छाया जलवा, जानिए कौन हैं ये खूबसूरत बालाएं

IPL Auction:कल नीलामी में सभी फ्रैंचाइजियां जहां खिलाड़यों पर बोली लगा रही थीं, वहीं स्टार किड्स जैसे आर्यन और सुहाना खान की मौजूदगी ग्लैमर को बढ़ा रही थी । काव्या मारन जैसी शख्सियत भी माहौल बनाने का काम कर रही थी। लेकिन इसके अलावा जिन दो चेहरों ने लोगों का अपनी ओर ध्यान खींचा, वे दो स्टार एंकर दिशा ओबेरॉय और भावना बालाकृष्णन रहीं। इनमें एक दिल्ली निवासी हैं तो एक दक्षिण भारत से आती हैं।

नई दिल्ली। बेंग्लुरू में चल रही आईपीएल की मेगा नीलामी का आज दूसरा और अंतिम दिन है। बीते दिन यानी शनिवार  को कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। कल नीलामी में सभी फ्रैंचाइजियां जहां खिलाड़यों पर बोली लगा रही थीं, वहीं स्टार किड्स जैसे आर्यन और सुहाना खान की मौजूदगी ग्लैमर को बढ़ा रही थी । काव्या मारन जैसी शख्सियत भी माहौल बनाने का काम कर रही थी। लेकिन इसके अलावा जिन दो चेहरों ने लोगों का अपनी ओर ध्यान खींचा, वे दो स्टार एंकर दिशा ओबेरॉय (Disha Oberoi) और भावना बालाकृष्णन (Bhavna Balakrishnan) रहीं। इनमें एक दिल्ली निवासी हैं तो एक दक्षिण भारत से आती हैं। बहरहाल, आज की कहानी में इन्हीं दो की आगे चर्चा होने वाली है। आइए इनके बारे में और जानते हैं…

disha oberoy

कौन हैं दिशा ऑबरॉय

दिल्ली निवासी दिशा पूर्व आरजे हैं। इन्होंने रेडियो एफएम 93.5 में बतौर आरजे काम किया है और यहीं से उन्हें जबर्दस्त पहचान मिली। रेडियो जॉकी के रूप में इनकी प्रसिद्धि खूब फैली। आरजे के बाद इन्होंने एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा। गौरतलब है कि दिशा को 2020 में नेशनल मीडिया अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था, इसके अलावा रेडियो की दुनिया में शानदार काम करने के लिए पिछले साल ही कर्नाटक वुमन्स अचिवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

bhavna

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं भावना बालाकृष्णन

वीजे भावना के नाम से मशहूर 36 साल की भावना बालाकृष्णन एक शादीशुदा महिला हैं, निखिल रमेश इनके पति का नाम है। बहुमुखी प्रतिभा की धनी भावना एक शानदार टीवी एंकर, क्रिकेट कमेंटेटर, वीडियो जॉकी, प्लेबैक सिंगर के अलावा डांसर भी हैं। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली भावना का नाम शानदार स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के रूप में ख्यायित है। दिग्गज एंकर मयंती लैंगर के बाद इनका ही नाम क्रिकेट पत्रकार के रूप में लिया जाता है।