newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट मैच में अश्विन ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में की अनिल कुंबले की बराबरी, चौतरफा हो रही तारीफ

IND vs AUS: भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे अश्विनी ने 31 बार पांच विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इस तरह से वे टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ गए थे। ध्यान रहे इससे पहले इस सूची में अनिल कुंबले का नाम ही शामिल था।

नई दिल्ली। नागपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन कंगारू टीम महज 177 रन पर ही सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के समक्ष 400 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा किया और 223 रनों की बढ़त बना ली। इस तरह से टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट मैच में जीत का पताका फहराया। वहीं, इस मैच में आर अश्विन ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसकी अभी चौतरफा चर्चा हो रही है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे अश्विन ने 31 बार पांच विकेट टेस्ट मैच में लिए हैं। इस तरह से वे टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ गए हैं। ध्यान रहे इससे पहले इस सूची में अनिल कुंबले का नाम ही शामिल था। लेकिन, अब अश्विनी ने भी अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। जिसकी अभी चौतरफा चर्चा की जा रही है। बता दें कि अश्विनी ने वॉर्नर, ख्वाजा, मार्नस, पीटर और कैरी को अपना शिकार बनाया है।

उधर, अश्विन के साथ-साथ जडेजा ने भी टीम इंडिया के लिए पांच विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, अश्विन की इस उपलब्धि की अभी चौतरफा चर्चा हो रही है, जिस पर लोग अलग- अलग तरह से अपनी खुशी बयां कर रहे हैं। बता दें कि अश्विन ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत की राह पर खड़ा करने में अहम योगदान दिया है। बहरहाल, अब टीम इंडिया का आगामी मैचों में कैसा प्रदर्शन रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम