newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2024 Auction: वर्ल्ड कप के बीच IPL को लेकर आई ये बड़ी खबर, इस तारीख को हो सकती है खिलाड़ियों की बोली

खिलाड़ियों की बोली दुबई में लगाई जा सकती है। बता दें कि गत वर्ष बीसीसीआई ने इंस्ताबुल में खिलाड़ियों की नीलामी करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में इसे कोच्ची में अंजाम दिया गया था। फिलहाल, अभी ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है, लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के खुमार के बीच आईपीएल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके बाद क्रिकेट फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो चुका है। दरअसल, खबर है कि वर्ल्ड कप के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल की भी तैयारी शुरू कर दी है। यही नहीं, बीसीसीआई ने आईपीएल के ऑक्शन की डेट भी रिलीज कर दी है। बताया जा रहा है कि 15 से 19 दिसंबर के बीच आईपीएल की नीलामी हो सकती है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी तक फ्रेंचाइजियों की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। खिलाड़ियों की बोली दुबई में लगाई जा सकती है।

बता दें कि गत वर्ष बीसीसीआई ने इंस्ताबुल में खिलाड़ियों की नीलामी करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में इसे कोच्ची में अंजाम दिया गया था। फिलहाल, अभी ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है, लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में डब्लूपीएल की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी डब्लूपीएल की तारीख जारी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि फरवरी में आईपीएल का आयोजन किया जाएगा।

इससे पहले दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी होगी, लेकिन अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आईपीएल का आयोजन किस शहर में किया जाएग, मगर इस बीच जैसे ही खिलाड़ियों की नीलामी की खबर सामने आई है, उसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों की आतुरता खेल गतिविधियों के बारे में जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में बीसीसीआई की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।