newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BPL final 2022: FBA vs COV, खचाखच भरे नेशनल स्टेडियम में बनेगा इतिहास; ये हो सकती है आपकी संभावित ड्रीम इलेवन!

BPL final 2022:शुक्रवार को बांग्लादेश का शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल का गवाह बनने वाला है। फाइनल में दो चिर-प्रतिद्वंद्वी फॉर्चुन बारिसल और कोमिला विक्टोरियंस की टीमें आमने-सामने हैं। दिलचस्प है कि फॉर्चुन बारिसल की टीम ने इससे पहले हुए क्वालीफायर में कोमिला विक्टोरियंस की टीम को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया था।

नई दिल्ली। शुक्रवार को बांग्लादेश का शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल का गवाह बनने वाला है। फाइनल में दो चिर-प्रतिद्वंद्वी फॉर्चुन बारिसल और कोमिला विक्टोरियंस की टीमें आमने-सामने हैं। दिलचस्प है कि फॉर्चुन बारिसल की टीम ने इससे पहले हुए क्वालीफायर में कोमिला विक्टोरियंस की टीम को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया था। फॉर्चुन की टीम 143 के साधारण स्कोर के बावजूद 10 रनों से जीतने में कामयाब रही थी। वहीं, पहले क्वालीफायर में हारने के बाद विक्टोरियंस की टीम ने शानदार वापसी करते हुए चट्टोग्राम चैलेंजर्स को दूसरे क्वालीफायर में 7 विकेट से हराया और फॉर्चुन के साथ फाइनल में अपनी भिड़ंत को सुनिश्चित किया। सुनील नारायण ने उस मुकाबले में मात्र 16 गेंदों में 57 रनों की आक्रामक पारी खेली थी, और अपनी टीम को एक तरफा जीत दिलाने में सर्वाधिक योगदान दिया था। टीम ने मात्र 12.5 ओवरों में 149 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस प्रकार हम देख सकते हैं कि दोनों ही टीमें जबर्दस्त फॉर्म में नजर आ रही हैं,और जिस ट्रॉफी को पाने के लिए सभी टीमों ने पूरे लीग में जोर-आजमाइश की है, अंतत: ये दोनों टीमें वहां तक पहुंचने में सफल हुई हैं। आज देखना यह है कि कौन सी टीम इक्कीस साबित होती है..

shere

पिच रिपोर्ट

शेरे बांग्ला की पिच दोनों ही डिपार्टर्मेंट यानी बॉलिंग और बैटिंग के लिए समान साबित हुई है। दोनों ही विभाग को यह पिच अच्छी मदद देती है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं।

समय

6 बजे शाम

shakib al hasan

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

शाकिब अल हसन, लिटन दास, मुनीम शहरयार, मोईन अली

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम…

नूरूल हसन, इमरूल कायेस, क्रिस गेल, फॉफ डु-प्लेसिस(C), मुनीम शहरयार, शाकिब-अल हसन(VC), डीजे ब्रावो, सुनील नारायण, मुस्तफिजूर रहमान, तनवीर इस्लाम, शफीकुल इस्लाम