newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस के चलते रद्द हुआ भारत-द. अफ्रीका वनडे सीरीज

कोलकाता में होने वाले अंतिम वनडे को लेकर स्थिति साफ नहीं थी लेकिन बीसीसीआई ने शुक्रवार को स्थिति साफ करते हुए कहा कि अब यह वनडे सीरीज नहीं खेली जाएगी।

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी गई है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था। इसके बाद 15 मार्च को लखनऊ में दूसरा वनडे खेला जाना था। बीसीसीआई ने कहा था कि कोरोनावायरस के कारण यह मैच बंद दरवाजे में खेला जाएगा।

Virat Kohali De Kcok
कोलकाता में होने वाले अंतिम वनडे को लेकर स्थिति साफ नहीं थी लेकिन बीसीसीआई ने शुक्रवार को स्थिति साफ करते हुए कहा कि अब यह वनडे सीरीज नहीं खेली जाएगी। इतना ही नहीं, कोरोनावायरस का असर 29 मार्च से होने जा रहे आईपीएल पर भी पड़ा है।

BCCi

बता दें कि बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगमी सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनोवायरस के कारण इसे स्थागित करने का फैसला लिया है और अब इसकी शुरुआत 15 अप्रैल से होगी। फ्रेंचाइजियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

no ipl

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि टूर्नामेंट को आयोजित कराने का सबसे सही तरीका यही है कि इसे 15 अप्रैल से शुरू किया जाए। उन्होंने कहा, “हां, टूर्नामेंट को स्थगित करने फैसला अंदरूनी तौर पर ले लिया गया है और अब यह टूर्नामेंट 15 अप्रैल से आयोजित किया जाएगा।” सरकार ने बुधवार को कुछ अधिकारियों को छोड़कर सभी विदेशी वीजा को 15 अप्रैल तक के लिए रद्द करने का फैसला किया है।