newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Paralympics: भाविना और सोनल की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मिली हार

Tokyo Paralympics: भाविना पटेल (Bhavina Patel) और सोनल पटेल (Sonal Patel) की भारतीय जोड़ी को यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के टेबल टेनिस महिला टीम क्लास 4-5 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की यिंग झोउ और बिआन झांग की जोड़ी से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।

टोक्यो। भाविना पटेल (Bhavina Patel) और सोनल पटेल (Sonal Patel) की भारतीय जोड़ी को यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के टेबल टेनिस महिला टीम क्लास 4-5 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की यिंग झोउ और बिआन झांग की जोड़ी से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। यिंग और बिआन की जोड़ी ने भाविना और सोनल की जोड़ी को 13 मिनट तक चले मुकाबले में 11-2, 11-4, 11-2 से हराया।

भारतीय जोड़ी इस मुकाबले के किसी भी गेम में चुनौती पेश नहीं कर सकी और उसे हार का सामना पड़ा। भाविना और सोनल की जोड़ी को चीनी जोड़ी के खिलाफ ओवरऑल 2-0 से हार मिली। भाविना ने इससे पहले महिला एकल क्लास 4 वर्ग के फाइनल में रजत पदक जीता था।

13 साल पहले अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में गुजरात के मेहसाणा की भाविना पटेल ने नेत्रहीन संघ में खेलना शुरू किया था। यहां भाविना दिव्यांगों के लिए आईटीआई की छात्रा थी। जिसके बाद बाद उन्होंने दृष्टिदोष वाले बच्चों को टेबल टेनिस खेलते देखा और इसी से उन्हे खेल को लेकर रूचि जागी।

रजत पदक जीतने पर पीएम ने दी थी बधाई

भाविना की जीत पर उन्हें कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “विलक्षण भावना पटेल ने इतिहास रच दिया! वह ऐतिहासिक रजत पदक के साथ घर आएंगी। उसके लिए बधाई। उनकी जीवन यात्रा प्रेरित करने वाली है और अधिक युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी।”