newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ऑनलाइन होगा शतरंज टूर्नामेंट ‘नेशंस कप, विश्वनाथन आनंद करेंगे भारत की अगुआई

अगले महीने ऑनलाइन नेशंस कप होने वाला है। इस कप में भारत की अगुवाई दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद करने वाले हैं। ऑनलाइन नेशंस कप 5 से 10 मई के बीच होगा।

चेन्नई। अगले महीने ऑनलाइन नेशंस कप होने वाला है। इस कप में भारत की अगुवाई दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद करने वाले हैं। ऑनलाइन नेशंस कप 5 से 10 मई के बीच होगा। टीम प्रतियोगिता ऑनलाइन नेशंस कप में भारत की अगुआई विश्वनाथन आनंद करेंगे।


अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ और चेस.कॉम ने इस बात का ऐलान किया है कि इश ऑनलाइन नेशंस कप में छह देश भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि संन्यास ले चुके दिग्गज गैरी कास्पारोव और व्लादिमीर क्रैमनिक सहित कई शीर्ष खिलाड़ियों के इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना है।

 

विश्वनाथन आनंद ने भारतीय खेल प्राधिकरण के ऑनलाइन सत्र में कहा कि मुझे चिंता होती है जब 12-13 साल के बच्चे शतरंज में करियर बनाना चाहते हैं। उन्हें पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। इसके बाद ही इस खेल के बारे में सोचना चाहिए।

गौरतलब है कि भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ियों ने ऑनलाइन चेस खेलकर कुछ फंड जुटाया था, जिसे उन्होंने पीएम केयर्स में दान दिया था। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुश हुए थे और भारत के सभी शतरंज खिलाड़ियों की तारीफ की थी। देश के लगभग हर छोटे-बड़े स्पोर्ट्सपर्सन ने अपने कमाई के अनुसार प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है, जिसमें खेल की हर विधाओं से जुडे़ लोग शामिल हैं।