newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SL vs PAK Asia Cup 2023: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच ‘करो या मरो’ की स्थिति, जानिए बारिश हुई तो दोनों में से कौन फाइनल में भारत से भिड़ेगी?

SL vs PAK Asia Cup 2023: बता दें कि मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिए जाएंगे। इसके साथ ही पाकिस्तान और श्रीलंका के 3-3 अंक हो जाएंगे। फिर नेट रन रेट के आधार पर ही टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला होना है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह मैच 3 बजे शुरू होगा। वहीं दोनों टीमों के लिए आज का मैच काफी अहम है। पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। पाकिस्तान और श्रीलंका के आज का मुकाबला सेमीफाइनल से कम नहीं है। दोनों टीमों में से आज का मुकाबला जो भी जीतेगा। वहीं टीम एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर लेगी। बता दें कि टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच गई है। बांग्लादेश एशिया कप की रेस पहले ही बाहर हो चुकी है। एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप में बारिश ने काफी मैच में विलेन की भूमिका निभाई है। खासकर भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है।

माना जा रहा है कि गुरुवार को कोलंबो में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच में भी बारिश का साया मंडरा रहा है। बारिश होने की स्थिति में क्या समीकरण बनेंगे और कौन फाइनल में प्रवेश करेगा। सवाल यही है कि आखिर आज के मैच में बारिश हो जाती है फिर इस स्थिति में कौन सी टीम फाइनल में भारत के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। बता दें कि मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिए जाएंगे। इसके साथ ही पाकिस्तान और श्रीलंका के 3-3 अंक हो जाएंगे। फिर नेट रन रेट के आधार पर ही टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।

Image

टीम इंडिया के खिलाफ कौन खेलगा फाइनल-

बता दें कि कोलंबो में बारिश होने की स्थिति में श्रीलंका टीम को फायदा होगा। चूंकि श्रीलंका का नेट रन रेट पाकिस्तान से काफी बेहतर है। ऐसे में श्रीलंका टीम फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी। वहीं पाकिस्तानी टीम चाहेगी आज का मैच हर हाल में हो। इसके अलावा आज होने वाले मुकाबले के लिए कोई रिर्जव डे नहीं रखा गया है। अभी तक सिर्फ ACC ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर रिर्जव डे रखा था। इस मुकाबले को भारत ने जीता था और पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत हासिल की थी।

प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो पहले स्थान पर भारत काबिज है। टीम इंडिया का नेट रन रेट +2.690 है, वहीं 2 अंक के साथ श्रीलंका दूसरे नंबर पर है श्रीलंका का नेट रन रेट -2.000 है वहीं पाकिस्तान का नेट रन रेट-1.892 है।