newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Premier League: शोएब अख्तर ने अपनी चुनी ऑल टाइम बेस्ट XI IPL टीम, सचिन-गांगुली को दरकिनार कर इसको दी जगह…

Indian Premier League: आईपीएल का 15वां सीजन चल रहा है। IPL लीग के हर सीजन पर दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों की नजर होती है। ऐसे में इस साल कई क्रिकेट से सन्यास ले चुके दिग्गजों ने आईपीएल के लिए अपनी-अपनी मनपसंद टीम का चयन किया। अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट टीम का चयन किया है।

नई दिल्ली। मौजूदा वक्त में क्रिकेट जगत की सबसे ज्यादा प्रभावी और लोकप्रीय लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है। इस लीग का आयोजन BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) कराता है। दुनिया की सबसे महंगी लीग में आइपीएल (IPL) की टीम में खेलने का सपना हर देशी और विदेशी खिलाड़ी का होता है। एक हिसाब से आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट की दिशा और दशा दोनों बदल कर रख दी है। अगर बात करें भारतीय खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म देने की तो ये कह सकते है कि 2008 से शुरू होने वाला आईपीएल ने हिंदुस्तान के युवा क्रिकेटरों को ऐसा मंच दिया है, जिसमें आकर उनको अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने और भारतीय क्रिकेट में अपना नाम कमाने का सुनहरा मौका मिलता है।

शोएब अख्तर की ऑलटाइम बेस्ट आईपीएल टीम

इस बार आईपीएल का 15वां सीजन चल रहा है। IPL लीग के हर सीजन पर दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों की नजर होती है। ऐसे में इस साल कई क्रिकेट से सन्यास ले चुके दिग्गजों ने आईपीएल के लिए अपनी-अपनी मनपसंद टीम का चयन किया। अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट टीम का चयन किया है। इसके साथ ही शोएब अख्तर ने कई ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जो शायद आपके भी पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक होंगे।

शोएब ने धोनी को बनाया कप्तान

DHONI

शोएब अख्तर की टीम में अगर बात करें कप्तान की, तो इसके लिए उन्होंने दुनिया के सबसे बेस्ट कप्तानों में एक मेहेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। उन्होंने धोनी को कप्तान बनाने के पीछे वजह बताई कि ‘धोनी तेज बल्लेबाजी करते हैं और विकेटकीपर भी हैं। इसलिए वह मेरी टीम के कप्तान होंगे’।

रोहित और गेल को चुना ओपनर

ROHIT AND GALE

इसके बाद शोएब ने रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल को आपनर बल्लेबाज के रुप में चुना है। इसके साथ ही कोहली, डीविलियर्स को भी बल्लेबाजी के लिए चुना है।

अगर बात करें शोएब अख्तर की ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल टीम के सभी खिलाड़ियों की तो उनमें शामिल हैं- रोहित शर्मा,  क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), किरोन पोलार्ड, आन्द्रे रसेल, हरभजन सिंह, राशिद खान, ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा ।