newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lovina Borgohain: कोच को एंट्री ना मिलने व खेलों में राजनीति से दुखी हुई लवलीना बोरगोहेन, ट्वीट कर किया परेशानियों का जिक्र

Lovina Borgohain: भारत के लिए साल 2020-21 में टोक्यो ओलंपिक के दौरान कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन के ने एक ट्वीट कर अपनी परेशानियों का जिक्र किया है। उन्होंने खेल में राजनीति करने व उनके कोच को बाहर किए जाने पर नाराजगी जताई है।

नई दिल्ली। भारत के लिए साल 2020-21 में टोक्यो ओलंपिक के दौरान कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन के ने एक ट्वीट कर अपनी परेशानियों का जिक्र किया है। उन्होंने खेल में राजनीति करने व उनके कोच को बाहर किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत हरैसमेंट हो रहा है। हर बार मैं मेरे कोच जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मैडल लाने में मेहनत की, उन्हें बार-बार हटा कर मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस और कंपीटिशन में हमेशा हरैशमेंट करते हैं। इनमें से एक कोच संध्या गौरंगी भी हैं।”


इसके आगे लवलीन ने अपने परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि, “मेरे दोनों कोच को कैंप में भी ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत देर में शामिल किया जाता है। मुझे इससे ट्रेनिंग में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मेंटल हरेशमेंट तो होता ही है। अभी मेरे कोच संध्या कॉमनवेल्थ के बाहर है उन्हें एंट्री नहीं मिल पा रही है और मेरा ट्रेनिंग प्रोसेस गेम ठीक 8 दिन पहले रुक गया है। मेरे दूसरे कोच को भी वापस भारत भेज दिया गया है। मेरे समझ में नहीं आ रहा है मैं कैसे गेम में ध्यान लगाऊं। इसी के कारण मेरा लास्ट चैंपियनशिप भी खराब हुआ था। अब इसी राजनीति के चलते में अपना CWC खराब नहीं करना चाहती हूं।” जय हिंद

loveleen 2

जानकारी के लिए बता दें कि लवलीना बोरगोहेन का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए महिला मुक्केबाज के रूप में चयन हुआ था। इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिलाओं के वेल्टरवेट इवेंट में कांस्य पदक भी जीता था। बोरगोहन पहली महिला एथलीट और असम की दूसरी मुक्केबाज हैं। जिन्होंने ओलंपिक में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।