newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना का कहर : फीफा विश्व कप-2022 के एम्बेसडर पाए गए संक्रमित

इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना का प्रकोप झेल रही है। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है। फीफा विश्व कप-2022 के एम्बेसडर को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। 

दोहा। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना का प्रकोप झेल रही है। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है। फीफा विश्व कप-2022 के एम्बेसडर को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है।

कतर में होने वाले टूर्नामेंट की शीर्ष समिति ने ट्वीटर पर जारी एक बयान में कहा है कि कतर के पूर्व मिडफील्डर आदेल खामिस, “दुर्भाग्यवश कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं।”


बयान में कहा गया है, “जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं हम उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना करते हैं।” आदेल आस्ट्रेलिया के टिम काहिल और बार्सिलोना के जावी हर्नाडेज के साथ फीफा विश्व कप-2022 के एम्बेसडर बनाए गए थे।

corona Virus
उन्होंने 1984 में कतर की राष्ट्रीय टीम के साथ पदार्पण किया था। उस समय वो 18 साल के थे। कतर में अभी तक कोरोनावायरस के 13,000 मामले सामने आ चुके हैं।