newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final: मैच से पहले ही विराट कोहली का बड़ा खुलासा, बताया किस टीम को मिलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब

WTC Final: एक तरफ जहां टीम इंडिया मैच जीतकर आईसीसी टूर्नामेंट में 10 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी। तो वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है ऐसे में वो भी इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज 7 जून से लेकर 11 जून तक का समय काफिर रोमांच भरा रहने वाला है क्योंकि आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। आज दोपहर 2:30 बजे लंदन के द ओवल मैदान में टॉस होगा और आधे घंटे बाद 3 बजे से दोनों टीमों के बीच मैच शुरू होगा। एक तरफ जहां टीम इंडिया मैच जीतकर ICC टूर्नामेंट में 10 साल का सूखा खत्म करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी। तो वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है ऐसे में वो भी इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

wtc

मैच को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल है। लोग अभी से कयास लगा रहे हैं कि आखिर भारत या ऑस्ट्रेलिया…कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी। अब मैच को लेकर जारी इन सवालों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे और धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली ने बताया है कि आखि कौन सी टीम मुकाबले में विजेता होगी…

स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ पर विराट कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी। विराट कोहली ने कहा कि ओवल में होने जा रहा मुकाबला चुनौतीपूर्ण बताया और कहा कि मैच के दौरान गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही ध्यान केंद्रित करके मुकाबला खेलने की जरूरत है। किंग कोहली ने कहा कि इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को घरेलू मैदान का फायदा नहीं मिलेगा ऐसे में जितना सतर्क होकर खेला जाएगा उतना फायदा मिलेगा। विराट कोहली ने कहा कि जो भी पिच को समझ कर समायोजित, अनुकूल होकर खेलेगा वही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में विजेता होगी।

WTC Final Ind vs Aus

आपको बता दें कि इस मुकाबले को लेकर कई संकट बने हुए हैं। एक तरफ जहां, मैच के आखिरी 2 मुकाबलों (10 और 11 जून का मुकाबला) में बारिश की संभावना है। तो वहीं, लंदन में इस वक्त ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन में सरकार की कोयला, गैस और तेल को लेकर जारी नई परियोजनाओं का विरोध किया जा रहा है। अब देखना होगा कि इस फाइनल मुकाबले में किस टीम को सफलता मिलती है।