newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajendra Singh Jadeja: कोरोना के कारण पूर्व क्रिकेटर और रेफरी जडेजा का निधन

Rajendra Singh Jadeja: सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और मैच रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा (Rajendra Singh Jadeja) का कोविड-19 (Covid-19) से रविवार को निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।

राजकोट। सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और मैच रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा (Rajendra Singh Jadeja) का कोविड-19 (Covid-19) से रविवार को निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। (एससीए) ने कहा कि जडेजा का सुबह निधन हो गया। सीएसए ने एक बयान में कहा, ” एससीए में सभी राजेंद्र सिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आज तड़के उनका निधन हुआ।”

जडेजा ने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट-ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट लिए थे। उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए।

Rajendra Singh Jadeja

जडेजा 53 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट.ए और 34 टी20 मैचों में भी बीसीसीआई के आधिकारिक रेफरी भी रहे। बीसीसीआई और एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, ” राजेंद्र सिंह जडेजा स्तर, शैली, नैतिकता और शानदार क्रिकेट क्षमता वाले व्यक्ति थे। क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।”