newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2024: नेपाल और ओमान के फैंस के लिए गुड न्यूज, टी20 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

T20 World Cup 2024: नेपाल के अलावा ओमान टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बहरीन को बुरी तरह से हरा दिया। ओमान ने बेहरीन को 10 विकेट से मात दी। बहरीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर खोकर 106 रन बनाए। इसके जवाब में ओमान टीम ने 14.2 ओवर में बिना विकेट खोए 109 रन आसानी से बना लिए और  मैच जीतकर टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया।

नई दिल्ली। क्रिकेट के ग्राउंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आईसीसी विश्व कप 2023 के बीच नेपाल और ओमान के फैंस के लिए गुड न्यूज आई है। दोनों ही टीमों ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वलीफाई कर लिया है। नेपाल ने आईसीसी मैंस टी20 विश्व कप एशिया क्वलीफायर फाइनल मैच में यूएई की टीम को 8 विकेट से रौंदा डाला और टी20 विश्व कप 2024 में अपना स्थान पक्का कर लिया। यानी अब नेपाल टीम भी टी20 विश्व कप 2024 में खेलती हुई दिखाई देगी। बता दें कि साल 2014  के बाद यानी 9 साल के बाद नेपाल टी20 विश्वकप में दिग्गज टीमों के साथ खेलती नजर आएगी। UAE ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए। इस लक्ष्य को नेपाल टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

नेपाल के अलावा ओमान टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बहरीन को बुरी तरह से हरा दिया। ओमान ने बेहरीन को 10 विकेट से मात दी। बहरीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर खोकर 106 रन बनाए। इसके जवाब में ओमान टीम ने 14.2 ओवर में बिना विकेट खोए 109 रन आसानी से बना लिए और  मैच जीतकर टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया।

टी20 विश्व कप एशिया क्वलीफायर टूर्नामेंट की मेजबानी नेपाल कर रहा है। जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया था और अब 6 टीमें बाहर हो चुकी है। फाइनल मुकाबला रविवार को नेपाल और ओमान के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि आईसीसी मैंस टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका सयुंक्त मिलकर करेगा।टूर्नामेंट में टोटल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें अब नेपाल और ओमान ने अचानक एंट्री कर ली है। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान समेत 20 टीमें क्वलीफाई कर गई हैं।