newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: ये रही एशिया कप में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, बाहर होने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने…

Asia Cup 2022: यदि बात करे इस साल के एशिया कप में सबसे ज्यादा रन व सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की तो इसमें टॉप पर भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी नजर आते हैं।

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का समापन हो चुका है। इस बार श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर कुल 6 बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। जबकि पाकिस्तान केवल दो ही बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब हुई है। इसके अलावा सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पास है। भारतीय टीम ने अब तक कुल 7 बार एशिया कप को अपने नाम किया है। इस साल के एशिया कप के खिताब को नाम करने वाली श्रीलंकाई टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बाद उदाहरण ये भी है कि एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-1 खिलाड़ी में उनका नाम शामिल नहीं है। बावजूद इसके श्रीलंका ने एशिया कप 2022 को अपने नाम किया। इससे ये बात तो स्पष्ट हो जाती है कि किसी भी ट्रॉफी को जीतने के लिए सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। यदि किसी भी खिताब को अपने नाम करना है तो उसमें टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने स्तर से अहम भूमिका निभानी पड़ती है। इसके अलावा यदि बात करे इस साल के एशिया कप में सबसे ज्यादा रन व सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की तो इसमें टॉप पर भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी नजर आते हैं। आइए अब आपको इस साल के टॉप 5 विकेट टेकर और बल्लेबाजों के नाम बताते हैं।

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. मोहम्मद रिजवान- 281 रन
  2. विराट कोहली- 276 रन
  3. इब्राहिम जादरान- 196 रन
  4. भानुका राजपक्षे- 191 रन
  5. पाथुमा निशंका- 173 रन

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. भुवनेश्वर कुमार- 11 विकेट
  2. वनिंदु हसरंगा- 9 विकेट
  3. मोहम्मद नवाज- 8 विकेट
  4. हैरिस रऊफ- 8 विकेट
  5. शादाब खान- 8 विकेट